पालीथिन काउपयोग,विष के समान
वर्षा के लिए वृक्षो का होना अति महत्वपूर्ण विधायक रामदुलार सिंह गोड़
म्योरपुर/पंकज सिंह
प्राचीन काल से ही भारत मे वनों के महत्व को संरक्षण दिया जाता रहा है,वन क्षेत्रों में ही ऋषि मुनियों के आश्रम हुआ करते थे तथा वन ही शिक्षा के केंद्र होते थे,आज हम अपने पूर्वजों के बताए मार्ग को भूल चुके है,यही कारण है कि आज पर्यावरण तेजी से दूषित होते जा रहे है,यही स्थिति रही तो ऑक्सीजन के सिलिंडर प्रत्येक व्यक्ति को पीठ पर बांध कर चलना
होगा,समय रहते हम सभी को इस गम्भीर समस्या पर विचार करना होगा उक्त बातें दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोंड़ ने म्योरपुर रेंज परिसर में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा, उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को संकल्प लेने का आग्रह किया कि हर व्यक्ति 5 पौधे लगाए और उनका संरक्षण करे,कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग कत्तई न करे ये विष के समान है जो पालतू पशुओं के मौत का कारण बन रहे है,बाजार जाते समय घर से झोला ले कर
जाए,इस दौरान विधायक ने झोला वितरण कर पॉलीथिन मुक्त भारत का संदेश दिया, इस दौरान विधायक ने रेंज परिसर में पीपल,गूलर,आंवला के पौध भी लगाए,रेंजर ने आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया ,इस दौरान एकल विद्यालय के आचार्य,आचार्या ओ ने रैली भी निकाली।गोष्ठी में रामदेव तिवारी,बबई सिंह मरकाम,ज्ञानदास,अमर केश सिंह,सुजीत कुमार सिंह,होरीलाल पासवान,आशीष अग्रहरी,जितेंद्र अग्रहरी,शशिकांत अग्रहरी दीपक,वन दरोगा विजेंद्र सिंह,शिव कुमार यादव सहित सभी वनकर्मी मौजूद रहे,संचालन शेषमणि श्रीवास्तव ने किया।