November 22, 2024 9:11 AM

Menu

प्रकृति एवं संरक्षण: अवैध खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर सीज।

  • पिपराडीह के कनहर नदी से अवैध रेत का परिवहन करते जाबर एनएच 75 से पकड़ा।
  • मंडलीय उड़न दस्ता ने सोमवार की रात्रि दो बजे की कार्रवाई।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

दुद्धी।वन विभाग की मंडलीय उड़न दस्ता की टीम ने कल रात्रि के दो बजे एनएच 75 पर जाबर गांव में अवैध रेत का परिवहन कर रहें दो ट्रैक्टर घेराबंदी कर पकड़ लिया।दोनों ट्रैक्टरों को कब्जे में लेते हुए रेंज कार्यालय लाकर खड़ा कर दिया वहीं विधिक कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया गया।

दुद्धी रेंजर दिवाकर दुबे ने बताया कि उपप्रभागिय वनाधिकारी/ मंडलीय उड़न दस्ता प्रभारी मनमोहन मिश्रा कल रात्रि दौरे पर थे कि जाबर गांव में रेत का परिवहन कर रहें दो ट्रैक्टर दिखाई दिए,चालकों से आवश्यक कागजात मांगने पर कुछ नहीं दिखा सके,जिन्हें पकड़ कर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।आज दोनों ट्रैक्टरों को वन अधिनियम में विधिक कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया गया।उन्होंने बताया कि एक ट्रैक्टर अरविंद पुत्र कामता निवासी जाबर व दूसरा ट्रैक्टर चंद्रसेन पुत्र अयोध्या की है।दोनों ट्रैक्टर वन रेंज में खड़ी है।कार्रवाई रिपोर्ट डीएफओ को प्रेषित है।वन विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
उधर चर्चाओं में है सफेदपोशों के संरक्षण में कुछ ऐसे खननकर्ता जिनकी विभाग में सेटिंग गेटिंग है और जिनको माल गिराने का पर्याप्त ऑर्डर नहीं मिल पाता वे अन्य लोगों की ट्रैक्टर अधिकारियों को सूचना देकर रेकी कर पकड़वाने काम करते है,जिससे उनका दहशत क्षेत्र में बनी रहे।कल भी कुछ ऐसा ही हुआ।

  • कोरोना प्रभारी ने बिना कागजात रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ा ,सीज

सोमवार की देर शाम दुद्धी पुलिस के क्राइम इंस्पेक्टर / कोरोना प्रभारी सत्यप्रकाश यादव ने भी तहसील तिराहे से रेत का परिवहन कर रहें एक ट्रैक्टर को धर दबोचा और बिना कागजात रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को सीज कर दिया।उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर बिना नम्बर की है और उस पर लदे रेत की परमिट भी नहीं है।उन्होंने बताया कि अभियान जारी रहेगा।राजस्व की चोरी किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं की जाएगी।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On