January 21, 2025 6:57 AM

Menu

प्रकृति का कहर :- बीती रात हुई तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली से 8 मवेशियों की मौत।

खलियारी – सोनभद्र
वीवीएस मौर्य – सोनप्रभात

खलियारी- मांची थाना क्षेत्र के कजियारी ग्राम पंचायत के टोला विश्रामपुर गांव के पास बीहड़ी में शिवमूरत खरवार पुत्र रामसूरत निवासी बलियारी अपने मवेशियों के साथ सोये हुए थे कि अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और रविवार की रात लगभग 2बजे चमक गरज के साथ अकाशीय बिजली गिरने से 8 पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गाय घायल अवस्था मे पायी गयी।

जानकारी के अनुसार रोजाना के भांति शिवमूरत खरवार पुत्र रामसूरत खरवार दर्जनों गायों को लेकर बिश्रामपुर पहाड़ी पर चराया करते थे । जिसमे से आठ पशु जामुन और बाँस के पेड़ के पास बैठे थे। तभी जोरदार गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिसमें से 8 पशुओं की मौके पर मौत हो गई। बताया गया कि शिवमूरत के तीन गाय व चार बैल,  तथा रामबृक्ष पुत्र रामाधार के एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई।

  • साथ ही अन्य चार पशु आंशिक रूप से घायल हैं।

जिसकी सुचना इंस्पेक्टर मांची को दी गई। चौकी इंचार्ज सुअरसोत को मौके पर भेजकर मौका मुआयना कराकर तत्काल पशु डाक्टर व क्षेत्रीय लेखपाल को सुचित कर मौके पर भेजकर आवश्यक कार्यवाही हेतु आग्रह किया गया । जिससे मौके पर जाकर पशु डाक्टर व क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मौके पर जा कर रिपोर्ट लगाकर सूचना जिले पर दी गई।

  • सोनभद्र के खबरों से लगातार अपडेट रहने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे मोबाइल एप्लीकेशन। टाइप करें – Sonprabhat
Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On