February 7, 2025 4:26 AM

Menu

प्रत्येक गांव में हो माइक्रो लेवल प्लानिंग – बी डी ओ दुद्धी

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात


दुद्धी सोनभद्र तहसील अन्तर्गत बनवासी सेवा आश्रम सहभागिता आधारित ग्रामीण अंकेक्षण व सूक्ष्म स्तरीय प्लानिंग करने के उद्देश्य से सामुदायिक विकास कार्यक्रम से जुड़े कार्यकर्ताओं व स्वयसेवकों का प्राकृतिक संसाधन मैपिग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे शनिवार को गांव मनबसा में प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम को लेकर संबोधन में बी डी ओ दुद्धी सुनील वर्मा ने जी पी डी पी को लेकर ग्रामीणों के साथ चर्चा किया और विभिन्न सरकारी योजनाओं को लेकर बात की और बताया कि ब्लॉक का 65% पैसा जल और स्वच्छता को लेकर ही खर्च करना है अगर गांव में पेयजल या जल प्रबंधन को लेकर कोई भी कार्य हो तो हमे पत्र लिख कर अवगत कराए ।उसको प्राथमिकता देकर पूर्ण कराए जाने का कार्य कराया जायेगा।साथ ही एडीओ और ग्राम प्रधान को इसके लिए कार्य निर्देशित किया और इस पहल की सराहना करते हुए कहा की इस प्रकार की गतीविधिया प्रत्येक गांव में होनी चाहिए। इसके बाद प्रतिभागियों ने चार्ट के माध्यम से गांव का अवस्था चित्रण, सामाजिक, संसाधन, मौसमी चित्रण किया गया। चित्रण कार्यशाला में लोक विज्ञान संस्थान देहरादून के वैज्ञानिक राजेश कुमार शर्मा व अजय जोशी मुख्य सुगमकर्ता रहे। सुगमकर्ता वैज्ञानिकों ने कहा पीआरए के माध्यम से गांव के कमजोर अन्तिम व्यक्ति के विकास के लिए सही योजना बन सकता है। उन्होने कहा इस तरीके लोगों का अपने गांव के बारे में जानकारी बढता है। इसी क्रम में शुभा बहन ने कहा की इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान के साथ साथ ग्रामीणों के सहयोग की जरूरत है।और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

इस अवसर पर एडीओ पंचायत समर बहादुर, विमल भाई, केवला दूबे, देवनाथ भाई, सुरेश कुमार, सुभाष चन्द्र, बिहारी लाल, बाबू लाल शर्मा,अमरजीत, उमेश कुमार चौबे, रघुनाथ भाई, रामसुभग, अशोक कुमार,अभिषेक कुमार, शिवनारायण भाई, रमेश कुमार, मीनादेवी, संगीता, ग्राम प्रधान मंजूदेवी, जगमोहन, आदि का सहभागिता रहा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On