सोंन प्रभात लाइव
घोरावल। घोरावल नगर मे विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित गिरीवासी वनवासी सेवा प्रकल्प घोरावल के 32 बच्चे बुधवार को पेट दर्द व दस्त से पीड़ित हो गए। मामले की सूचना प्रकल्प के व्यवस्थापक महेंद्र कुमार द्वारा सीएमओ को दिया गया। सूचना पर घोरावल अधीक्षक डॉ नरेंद्र कुमार सरोज की अगुवाई में घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा टीम विद्यालय परिसर मे पहुंचकर कैंप लगाकर 32 बच्चों का उपचार किया गया। मामले की सूचना मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर जिले की टीम द्वारा बीमार बच्चों का परीक्षण किया
गया तथा आवश्यक दवाएं और हिदायत दी गई। बताया जाता है कि बुधवार को गिरीवासी वनवासी सेवा प्रकल्प घोरावल के जो बच्चे विवेक शिशु मंदिर में पढ़ते हैं उनमें से 32 बीमार पड़ गए। बीमार बच्चों में अनुसुइया कक्षा 3 ,कृपाशंकर कक्षा 6, प्रियंका कक्षा 3 ,श्रेया कक्षा 4, रेशम पाल कक्षा 6 ,पूनम कक्षा 6, लवकुश कक्षा 6, भगवानदास कक्षा 5, इंद्रमणि कक्षा 6, आशु कक्षा 3, अंकित कक्षा 6, मोहित कक्षा 5 ,अन्नु कक्षा 7, सुदामा कक्षा 5, किशन कक्षा 5 ,विकास कक्षा 5 ,उमेश कक्षा 5, शिवम कक्षा 6, राकेश कक्षा दो ,दीपू कक्षा 9, अनिल कक्षा 4, सुंदरम कक्षा 3, प्रदीप कक्षा 7,राजन कक्षा 6 ,राम ब्रृक्ष कक्षा 5 ,राधा कक्षा 2 ,अंशु कक्षा 3 ,राकेश कक्षा 6 ,रवि राय कक्षा 6 समेत 32 रहे। सभी बच्चों का विद्यालय में कैम्प करके उपचार किया गया। उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी बच्चों की तबीयत में सुधार बताया।
इस संबंध में घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ नरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कैंप करके बच्चों का उपचार किया गया। सभी बच्चे अब ठीक है। प्रदूषित पानी एवं प्रदूषित भोजन के कारण समस्या उत्पन्न हुई थी। बच्चों को उबालकर पानी पीने और ताजा भोजन करने की हिदायत दी गई है।
info@sonprabhat.live