February 23, 2025 9:44 AM

Menu

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तथा हिन्दू धर्म के बारे में अपशब्द कहना युवक को पढ़ा महंगा।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

    • सोशल साइट पर लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था बघाडू दुद्धी निवासी व्यक्ति।

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बघाडू गांव निवासी अतहर रिजवी/पुत्र मुफ़्ती सब्बीर अहमद के द्वारा लगातार सोशल मीडिया(फेसबुक),पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व हिन्दू धर्म के बारे में अपशब्द लिखकर पोस्ट किया जा रहा था। जिसकी सूचना भारतीय जनता पार्टी के दुद्धी मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलु व भाजपा आईटी विभाग के जिला संयोजक मनोज सिंह को हुई उन्होंने तत्काल मण्डल महामंत्री व आईटी संयोजक मनीष जायसवाल के माध्यम से ट्विटर एकाउंट पर @Uppolice व @Sonbhadrapolice को टैग करते हुए युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तथा उक्त व्यक्ति पर करवाई करने का निवेदन किया। मण्डल महामंत्री प्रेमनारायण मोनू सिंह,कुंदन कुमार,भोलू जायसवाल(सह संयोजक आईटी), सहित अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के द्वारा दुद्धी कोतवाल अशोक सिंह जी को युवक के खिलाफ कठोर करवाई करने के लिये एफ०आई०आर० दर्ज कराने हेतु एप्लिकेशन दिया गया।

इस उपरांत @Sonbhadrapolice के ट्विटर एकाउंट से बताया गया कि उक्त व्यक्ति अतहर रिजवी के खिलाफ थाना दुद्धी में .मु0अ0स0 98/2020 धारा 295/A भादवि का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक(उचित),कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए उनको को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On