• रोड के किनारे बन रहे सुरक्षा दीवाल में प्रयोग हो रहा है जंगल का पत्थर दिवाल निर्माण में पत्थर के चूरन का धड़ल्ले से प्रयोग
चतरा/ Sonbhadra News : वेदव्यास सिंह मौर्य
चतरा, सोनभद्र। जिले के चतरा ब्लॉक के सोढ़ा मेन रोड से नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत बैजनाथ तक प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें ठेकेदार और संबंधित विभाग द्वारा वन विभाग की मिली भगत से जंगली पत्थर बोल्डर का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है ।रोड के किनारे बन रहे सुरक्षा दीवाल में जंगली पत्थर भारी मात्रा में प्रयोग किया जा रहा हैं ।जिसमें वन विभाग की संलिप्तता सिद्ध हो रही है। ठेकेदार द्वारा सुरक्षा दिवाल निर्माण में बड़ी मात्रा में भस्सी का प्रयोग किया जा रहा है।
जीरो टार्लेंस की नीति पर चलने वाली उत्तर प्रदेश की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर हो गया है ।ठेकेदार द्वारा प्रधानमंत्री सड़क में घटिया निर्माण का कार्य कराया जा रहा है जंगली क्षेत्र होने के नाते बड़ी मात्रा में वन विभाग का पत्थर प्रयोग किया जा रहा है इसमें जंगल विभाग की मौन सहमति होने की पूरी संभावना है।
योगी सरकार में बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री रोड का निर्माण कराया गया इसमें अक्सर देखा गया है कोई भी रोड बरसात नहीं झेल पा रहा है निर्माण कार्य ऐसा है कि बरसात के पानी से रोड ही बह जा रहे हैं जिससे रोड की गुणवत्ता का पता चलता है ।
नगवा ब्लाक के मांची से किरहुलिया बैरियर तक लगभग 19 किलोमीटर प्रधानमंत्री रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है इसमें ठेकेदार द्वारा हल्की रोड रोलर से रोड को दबाया जा रहा है और कम मात्रा मैं रोड पर सोलंग को बिछाया जा रहा है जिसकी शिकायत पीडब्ल्यूडी विभाग में की गई लेकिन अभी तक उसे पर कोई कार्यवाही नहीं की गई धड़ल्ले से कार्य जारी है। ऐसे बने रोड एक भी बरसात नहीं झेल पाते हैं या तो रोड बह जाते हैं या फिर रोड के बीच में दरारें आ जाती हैं। क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी सोनभद्र से जांचकर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
info@sonprabhat.live