December 23, 2024 11:50 AM

Menu

प्रधान की लापरवाही से पेयजल को तरसते छात्र।

  • ट्रांसफार्मर जलने व हैंडपंप मरम्मत नही होने से गहराया पेयजल संकट।

सोनभद्र , सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र विकास खंड नगवां ग्राम पंचायत सरई गढ़ के सोनबरसा में उच्च माध्यमिक विद्यालय में पेयजल का भारी संकट उत्पन्न हो गया है करीब पंद्रह दिन से ट्रांसफार्मर जल गया है तथा विद्यालय परिसर में लगा हैंडपंप भी खराब पड़ा है जिसकी जानकारी संबंधितों को दे दी गई है फिर भी किसी के कान में जूं तक नहीं हो रहा है जिम्मेदार मौन है इनकी नाकामी को झेल रहे छात्र व विद्यालय प्रबंधन के लोग पेयजल के लिए दर दर भटकने को मजबूर है बच्चे।


प्रधान की लापरवाही से मिड डे मील खाना बनाने में भी हो रही है भारी कठिनाई कभी कभी तो भूखे रह रहे है छात्र इसके अलावा जिस बस्ती में ट्रांसफार्मर लगा है वहां के रहवासी भी पेयजल को तरस रहे हैं बिजली विभाग को सूचना देने के बाद भी नही हो रही कोई कार्यवाही।
बिजली विभाग और प्रधान के लापरवाही को झेलते नौ निहालों का आखिर कसूर क्या है।क्या ग्राम प्रधान को अपने कर्तव्य का बोध नही है अथवा जान बूझ कर छात्रों और ग्रामीणों को पेयजल हेतु भटकने को मजबूर किया जा रहा है।


अभिभावकों ने जिलाधिकारी सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल ट्रांसफार्मर लगवाने और हैंडपंप मरम्मत हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On