April 20, 2025 4:25 PM

Menu

प्रधान द्वारा ग्यारह हजार का चेक देकर कोटेदार का किया गया भुगतान।

  • ग्राम प्रधान चपकी ने भाजयुमों अध्यक्ष की उपस्थिति में कोटेदार को वितरण कराये गल्ले का किया भुगतान, ग्रामीणों ने जमकर किया तारीफ।

सोनभद्र_ / बभनी_ सोनप्रभात_
उमेश_कुमार

बभनी। विकासखंड अंतर्गत ग्रामसभा चक चपकी के प्रधान परवेज अख़्तर के द्वारा अभी कुछ दिन पहले कोटा के दुकान पर लगभग तीन सौ कार्डधारको को मुफ्त में अपने द्वारा भुगतान कर राशन का वितरण कराया गया था जिसका भुगतान आज कोटेदार को चेक देकर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति में ग्यारह हजार रुपये का भुगतान किया।

उन्होंने बताया कि जिन कार्ड धारको को सरकार द्वारा फ्री में राशन दिया जा रहा था उसके अतिरिक्त बचे हुए सभी कार्डधारकों को हमारे द्वारा चेक से भुगतान कर मुफ्त में राशन दिलवाया गया है और मुझे उन गरीब परिवार के लोगो को वैश्विक महामारी कोविन 19 जैसे महामारी में लाकडॉउन लगे होने के कारण कुछ परिवार के लोगो के आगे संकट आ गयी जिसे देखते हुए मैने यह कदम उठाया है और आगे भी जनता जनार्दन गरीब असहाय परिवारों की सेवा हेतु सदैव समर्पित रहूंगा उक्त बातें ग्राम प्रधान चपकी परवेज अख्तर द्वारा बताई गई और कहा कि हम सबके बीच में आज भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार पांडे जी का भी आगमन हुआ था जिनके उपस्थिति में चक चपकी के सार्वजनिक वितरण प्रणाली कोटेदार हरिश्चंद्र जी को चेक देकर भुगतान किया गया।

*सोनभद्र क्षेत्र के बभनी क्षेत्र जुड़े समाचार विज्ञापन हेतु संपर्क करें* –
*उमेश कुमार* 9559355256

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On