February 6, 2025 10:36 PM

Menu

प्रयास फाउंडेशन, कलकत्ता बैटरी सर्विस रेणुकूट आदि अन्य संस्थाओं को रक्दान के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए किया गया सम्मानित।

रेनुकूट – एस0के0 गुप्त’प्रखर’- सोनप्रभात

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं राज्य रक्त संचरण उतर प्रदेश के निर्देश पर 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में जिला ब्लड बैंक सोनभद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाने वाली संस्थावो के लिए जिला चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी बी गौतम और ब्लड बैंक प्रभारी डॉ मानिक चंद गुप्ता तथा काउंसलर रबिन्द्र प्रसाद के मौजूदगी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जिसके मुख्य अतिथि सोनभद्र पुलिस अधीक्षक, आशीष श्रीवास्तव की पत्नी डॉ आकांक्षा गुप्ता रही। काउंसलर रविन्द्र द्वारा पता चला कि प्रयास फाउंडेशन रजि एक मुहीम जिंदगी बचाने की संस्था ने पिछले वर्ष सर्वाधिक रक्तदान शिविर आयोजित कर सबसे ज्यादा रक्त संग्रह करने वाली संस्था प्रयास फाउंडेशन है। इस अवसर प्रयास फाउंडेशन को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंट किया गया। संस्था के सचिव ब्लड डोनर दिलीप तथा साथ मे मौजूद उनकी पत्नी वंदना दुबे ने स्मृति चिन्ह को ग्रहण किया तथा संस्था से गौतम अग्रवाल, राजेश पासवान भी मौजूद रहे।

प्रयास के साथ साथ रक्तदान शिविर में सहयोग के लिए कलकत्ता बैटरी सर्विस रेणुकूट, उर्जान्चल खाना बैंक, विश्व हिंदू परिषद,और रिलायंस जियो रेणुकूट को भी प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया । इस अवसर पर संस्था के सचिव दिलीप दुबे और कलकत्ता बैटरी के दीपेश कुमार जायसवाल ने कहा कि यह सम्मान समस्त रक्तदाता, रक्तदात्रीओ तथा हिंडालको के साथ साथ समस्त रेणुकूट वासियों को समर्पित है। तथा सभी सोनभद्र वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी लोग अपना प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बनाये रखे।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On