संवाददाता:- यू.गुप्ता
सोनभद्र:-विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला ब्लड बैंक सोनभद्र के प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ष पर्यंत रक्तदान शिविर आयोजन करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार सिंह और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सोनभद्र डॉ अश्वनी रहे।
सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने प्रयास फाउंडेशन के जिले में प्रथम स्थान आने की घोषणा की और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र व सम्मान चिन्ह संस्था के फाउंडर दिलीप कुमार दुबे को भेंट किया।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने प्रयास के सेवा कार्यो के बारे में उपस्थित लोगों को को अवगत कराया तथा बताया कि पिछले 8 साल से यह संस्था सर्वाधिक रक्तदान कराकर सोनभद्र मे पहले स्थान पर काबिज रहती है।
आपको बताते चलें कि प्रयास प्रयास फाउंडेशन के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2022 -23 में जिला ब्लड बैंक को145 यूनिट, हिंडालको ब्लड बैंक रेनुकूट में लगभग 120 यूनिट तथा बी.एच.यू. वाराणसी को 88 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया है।