February 6, 2025 5:58 PM

Menu

प्रवासी मजदूरों, गरीब बस्तियों में समाजसेवियो द्वारा जगह-जगह पर कराया जा रहा भोजन।

  • -जनपद के समाजसेवी बढ़ चढ़ कर समाजसेवा कर पूण्य के भागी बन रहे।

दुद्धी/सोनभद्र-सोनप्रभात
जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता

लॉक डाउन के संकट कालीन स्थिति में जनपद के विभिन्न जगहों पर समाजसेवी सक्रिय होकर राहगीरों,मजदूरों तथा विभिन्न राज्यों से लॉकडाउन की स्थिति में घर वापसी कर रहे लोगों को भोजन कराकर अपने समाजसेवी होने के कर्तव्य का पालन कर प्रशासन का मदद कर रहे हैं।

लॉकडाउन के सातवें दिन सुबह से शाम तक गरीब तपके के लोग,मजदूर, राहगीर और झोपड़ियों में बसने वाले लोगो को क्रमशः विल्ली मारकुंडी के ग्राम पंचायत के बिल्ली चढ़ाई, बिल्ली शारदा मंदिर के पीछे, बघमनवा व कोटा टोला के लोगो को भोजन वितरण किया गया।

इस महामारी व विकट परिस्थिति के समय मे सुबह से शाम तक सैकड़ो लोगो को भिन्न भिन्न स्थानों पर भोजन कराने का कारवां निरन्तर आगे बढ़ रहा है।समाजसेवी साथी के रूप में प्रदीप तिवारी, श्याम पाठक, राधेश्याम, वीरेंद्र सिंह व अन्य साथीगण सक्रिय होकर कार्य कर रहे है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On