July 27, 2025 4:45 PM

Menu

प्रशासन की सह पर अवैध बालू उत्खनन शुरू।

  • कनहर नदी से सटे पांगन नदी की बीच धारा से जे सी बी से ट्रैक्टरों पर ढोया जा रहा बालू ।

जितेंद्र चन्द्रवंशी- दुद्धी- सोनभद्र (सोनप्रभात)

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत बभनी थाना क्षेत्र के मनरुटोला गांव के पांगन नदी से गत 3 दिनों से दर्जनों ट्रैक्टर कतारबद्ध होकर नदी के बीच धारा से जेसीबी के द्वारा अवैध उत्खनन का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है।


ग्रामीणों की माने तो बड़े पैमाने पर सफेदपोश लोग के सह पर प्रशासन के साठगांठ से पीला सोना अर्थात बालू धड़ल्ले से ढोया जा रहा है , मोटी रकम की चाह में लोग प्रकृति के अस्तित्व के साथ सरकार की आंखों में धूल झोंक कर रसूखदार लोग अवैध उत्खनन गुण्डई की दम पर कर रहे हैं।


स्थानीय आम जनों की मानें तो प्रशासन वस्तु स्थिति के साथ छेड़छाड़ संबंधित रसूखदार लोगों से मिलकर कागजों की हेराफेरी में प्राकृतिक सुंदरता को और प्रजनन काल के दौरान जलीय जीवो के अस्तित्व पर संकट खड़ा करने पर आमादा है। नैतिकता का पतन कर चुके प्रशासनिक लोग अपने कर्तव्यों का घोर विरोध निजी स्वार्थ के कारण कर रहे हैं।

Video-:

जिस पर उच्च स्तरीय खनन अधिकारी के द्वारा खनन क्षेत्र का पड़ताल किया जाना चाहिए। वरना सब कुछ लुटा कर होश में आने का कोई मतलब नहीं ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On