- प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह सम्पन्न, 149 रिक्रूट आरक्षी सफलतापूर्वक हुए पास आउट, विभिन्न श्रेणियों/विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले आरक्षी हुए पुरस्कृत।
सोनभद्र – सोनप्रभात – आशीष गुप्ता – वेदव्यास सिंह मौर्य
पुलिस लाइन सोनभद्र में प्रचलित रिक्रूट आरक्षियों का 06 माह का प्रशिक्षण सकुशल सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर आज दिनांक 05.01.2022 को भव्य दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया । समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया गया तथा मान प्रणाम लिया गया । प्रशिक्षण के दौरान आईटीआई/पीटीआई द्वारा प्रशिक्षुओं को बाह्य एवं अन्तः विषयों का गहन प्रशिक्षण दिया गया । सभी रिक्रूट आरक्षियों ने बहुत ही धैर्यपूर्वक एवं लगन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
पुलिस विभाग के अच्छे व्यवहार, कुशल नेतृत्व व आधुनिक समाज की जरुरतों के अनुसार योग्य व तकनीक एवं नये-नये नियम-कानून, विशेष अधिनियम एवं शस्त्रों के प्रयोग मे दक्ष बनाने हेतु बहुत ही बारीकी से प्रशिक्षित किया गया है । कोविड-19 संक्रमण के कारण इनका प्रशिक्षण कार्य चुनौती भरा था क्योंकि कोविड-19 के संक्रमण से सभी रिक्रूट आरक्षियों का बचाव एवं उन्हें स्वस्थ रखना विभाग के लिये बडी चुनौती थी, परन्तु उच्चाधिकारियो एवं शासन के दिशा-निर्देशो का पालन करते हुये सभी प्रशिक्षुओ ने स्वस्थ रहकर प्रशिक्षण पूर्ण किया ।
दीक्षांत समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में रिक्रूट आरक्षियों को निष्ठा, ईमानदारी एवं सतर्कतापूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने, भारतीय संविधान व कानून का पालन करने एवं कराने की भी आरक्षियो को शपथ दिलायी गयी । साथ ही सभी आरक्षियो का उत्साहवर्धन कर शुभकामनायें देते हुये कहा गया कि अच्छा शारीरिक/मानसिक एवं आधारभूत प्रशिक्षण एक व्यक्ति को पुलिस कर्मी बनाने के लिए नितांत आवश्यक है । मुझे आशा है कि आप सभी गरीब, जरूरतमंद, असहाय, पीड़ित लोगों की मदद को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा प्रदेश व पुलिस विभाग का नाम रोशन करेंगे ।
साथ ही यह भी कहा गया कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपने प्रशिक्षण एवं कौशल से अपने उच्चाधिकारियों के निर्देशन मे कार्य करते हुये विभिन्न चुनौतियो पर निश्चय ही विजय पा लेंगे । इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा समस्त आईटीआई/ पीटीआई तथा अन्तः एवं बाह्य विषयों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया । दीक्षांत परेड कार्यक्रम का संचालन नि0 सीमा सिंह व उ0नि0 सरोजमा सिंह द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री राजीव कुमार सिंह, सहित जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी तथा पुलिस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे ।
- प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निम्न प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया –
01. अंतः विषयों में सर्वाधिक अंक पाने वाले प्रशिक्षु का नाम – आशु सिद्दीकी – 752/800
02. बाह्य विषयों मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु का नाम – शुभम मिश्रा – 454/600
03. साक्षात्कार विषय मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु का नाम – उत्कर्ष यादव – 70/100
04. आन्तरिक एवं बाह्य विषयों मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले सर्वांग सर्वोत्तम प्रशिक्षु का विवरण – आशु सिद्दीकी- 1252/1500
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.