February 23, 2025 4:56 PM

Menu

प्रस्तावित स्थल से हटकर न्यायालय परिसर में निर्माण कार्य कराये जाने पर रोक की मांग।

  • संपूर्ण समाधान दिवस में दुद्धी बार संघ अध्यक्ष ने दिया शिकायती प्रार्थना पत्र।

दुद्धी – सोनभद्र/ जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी बार संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने आज शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी सोनभद्र के नाम से संबोधित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर सिविल जज जूनियर डिविजन परिसर में न्यायालय के निर्मित कंप्यूटर कक्ष के एकल मुख्य द्वार पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा प्रस्तावित चयनित स्थान से अलग हटकर शीलापट्ट लगाकर संभावित निर्माण को रोके जाने की मांग किया । दुद्धी बार संघ अध्यक्ष ने शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा कि 16 दिसंबर को शाम 5:00 बजे क्षेत्रीय विधायक राम दुलारे गोंड अपने कुछ सहयोगियों के साथ दीवानी न्यायालय दुद्धी परिसर में आए । न्यायालय के कंप्यूटर कक्ष के मुख्य द्वार पर पूर्वांचल विकास निधि योजना अंतर्गत 2021-22 का लंबित कार्य दीवानी न्यायालय दुद्धी परिसर में अधिवक्ताओं हेतु सार्वजनिक हाल व सुलभ शौचालय निर्माण कार्य 14 लाख 99 हजार का शिलान्यास विधायक रामदुलारे गोंड विधानसभा क्षेत्र दुद्धी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ ।


कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सोनभद्र नाम से अंकित शीलापट्ट का अनावरण किया, जिसपर न्यायालय में उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा विरोध किया गया जिसके बावजूद भी विधायक एवं उनके समर्थकों द्वारा शीलापट्ट लगा दिया गया तथा विरोध करने वाले अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप शिकायती प्रार्थना पत्र में लगाया है। जिससे न्यायालय परिसर के अधिवक्ताओं में भय और रोष व्याप्त है। उन्होंने जिलाधिकारी के नाम पत्र तहसील दिवस पर देकर उक्त प्रकरण के बाबत तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग किया है। उधर शिकायती प्रार्थना पत्र देने के उपरांत मुंसिफ कोर्ट परिसर में दिनभर हंगामे का माहौल बना रहा

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On