December 22, 2024 6:15 PM

Menu

प्राथमिक विद्यालय में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात

दुद्धी, सोनभद्र प्राथमिक विद्यालय कर्री में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों अभिभावकों को निपूण लक्ष्य से अवगत कराया एवं नवीन नामांकन के संदर्भ में चर्चाकर अभिभावकों को जागरूक किया गया । शिक्षक ने अभिभावकों से बच्चों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा किया तथा बच्चों के बेहतर विकास के लिए मार्गदर्शन दिया साथ ही उनकी सुझावों को सुना। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश कुमार ने अपने संबोधन में आज की संगोष्ठी में उपस्थित सभी अभिभावकों को धन्यवाद एवं विद्यार्थियों को उज्ज्वल

भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ने बताया कि विद्यालय में सत्र 2023 – 2024 नए सत्र की शुरुआत हो गई है। अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजे । हमेशा विद्यालय के संपर्क में रहें तथा अपनी सुझावों से विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों को अवगत कराते रहें। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु विद्यालय कृत संकल्प है। इसमें अभिभावकों की भूमिका अहम है। प्रधानाध्यापक द्वारा विस्तृत रूप मे डी बी टी , रीडिंग कैम्पन,आधार विहीन छात्र/छात्राओं एवं एस एम सी के क्रियान्वयन पर चर्चा की। इस संगोष्ठी को सफल बनाने में विद्यालय के नित्यानंद , रामकली, शिक्षक की भूमिका सराहनीय रही। साथ ही अभिभावकों में रामचंद्र, रामप्रसाद, दीपचंद, बेचू सिंह, धर्मावती, कविता,मंजू,लीलावती,इत्यादि भारी संख्या में अभिभावकों की उपस्थित रही । ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी शिक्षण संस्थान द्वारा सराहनीय कार्य में अभिभावक बच्चों का सहयोग निश्चित रूप से अपेक्षित है जो इस प्रकार के संगोष्ठी से जन जागरूकता द्वारा प्राप्त किया जा सकता है l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On