सोनभद्र : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सागोबांध वार्ड बॉय के भरोसे, इलाज के नाम पर मरीजों से वसूली – वीडियो वायरल

सोनभद्र। Sonprabhat News – Report By : Ashish Gupta 
जनपद सोनभद्र के म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सागोबांध से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। डॉक्टरों की अनुपस्थिति में वार्ड बॉय खुलेआम डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर मरीजों का इलाज करता हुआ और उनसे पैसा वसूलता हुआ कैमरे में कैद हुआ है। यह वीडियो 26 अगस्त का बताया जा रहा है, जिसे स्वयं एक मरीज ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो ने खोली हकीकत

वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि वार्ड बॉय मरीज को दवा दे रहा है और बदले में पैसे भी वसूल रहा है। यह घटना न केवल स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है, बल्कि ग्रामीणों की जिंदगी और मौत से खुलेआम खिलवाड़ का सबूत भी पेश करती है।

Viral Video Here : 

ग्रामीणों की बेबसी और दर्द

ग्रामीणों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा—
 “यहां डॉक्टर कभी आते ही नहीं। मजबूरी में हम उसी से इलाज कराते हैं जो भी कुर्सी पर बैठा मिलता है। दवा लेनी हो तो जेब से पैसा देना ही पड़ता है।”
 “हम गरीब लोग हैं, पास कोई विकल्प नहीं है। अगर इलाज न कराएं तो बीमारी बढ़ जाती है, और कराएं तो झोला-छाप इलाज और लूट का शिकार बनते हैं।”

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का बयान

स्थानीय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल गुप्ता ने प्रशासन की पोल खोलते हुए कहा—
“यहां वर्षों से यही स्थिति बनी हुई है। डॉक्टर कभी दिखाई नहीं देते। सिर्फ दो कर्मचारियों के सहारे पूरा पीएचसी चल रहा है। सरकार की योजनाएं सिर्फ कागजों पर हैं, हकीकत में जनता को कुछ नहीं मिलता।”

सीमा क्षेत्र की दुर्दशा

यह पीएचसी छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे इलाके में स्थित है और आसपास के हजारों लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की लाइफलाइन माना जाता है। लेकिन यहां वर्षों से डॉक्टरों की अनुपस्थिति, फर्जी इलाज और खुलेआम लूटखसोट ने सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की साख को पूरी तरह गिरा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि वायरल फीवर, टायफाइड, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों तक का इलाज यही वार्ड बॉय करता है। कई बार मरीजों की हालत और बिगड़ जाती है, लेकिन शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती।

स्वास्थ्य विभाग पर सवाल

इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जब सीमा क्षेत्र जैसे संवेदनशील इलाकों में इस तरह स्वास्थ्य सेवाओं का मजाक उड़ाया जाएगा, तो ग्रामीणों की जान से कौन जिम्मेदारी लेगा?

अब कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने शासन-प्रशासन से इस मामले की जांच कर डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित करने और दोषी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस वायरल वीडियो के बाद क्या कदम उठाते हैं।


📌 मुख्य बिंदु (संक्षेप में)

  • स्थान – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सागोबांध, म्योरपुर ब्लॉक, सोनभद्र।

  • तारीख – 26 अगस्त का वीडियो वायरल।

  • मुद्दा – डॉक्टर अनुपस्थित, वार्ड बॉय इलाज और फीस वसूली करता मिला।

  • ग्राम प्रधान प्रतिनिधि – “डॉक्टर कभी आते नहीं, दो कर्मचारी ही पूरा पीएचसी चला रहे।”

  • ग्रामीणों का आरोप – वर्षों से यही स्थिति, मजबूरी में पैसे देकर इलाज कराते हैं।

  • निष्कर्ष – स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार का खुला सबूत।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On