July 29, 2025 10:11 AM

Menu

प्रेमी के साथ विवाहिता फरार, पहले भी हो चुका था पंचायत।

लिलासी / सोनभद्र
आशीष गुप्ता/ दिनेश चौधरी- सोनप्रभात

म्योरपुर विकासखण्ड के कुदरी गांव निवासी मतिराज की पत्नी प्रीति देवी उम्र लगभग 26 वर्ष 28 जुलाई से अपने तथाकथित प्रेमी के साथ फरार है।


फरार विवाहिता के पति से बातचीत में बताया कि इससे पहले भी दो बार गांव में पंचायत हो चुका है। परन्तु मेरी पत्नी के आदतों में सुधार नही हुआ। मतिराज ने कहा कि यदि मिल जाये तो समाज मे बातचीत करके मैं उसे परिणय सम्बन्धों से मुक्त कर दूंगा, जिससे वो अपनी जिंदगी मनचाहा जी सके और मुझे भी अनावश्यक चिंता से मुक्ति मिले।साथ ही आज म्योरपुर थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने की बात मतिराज ने कही। साथ ही अपना मो० नं० 8081394119 भी उन्होंने सांझा किया और महिला को कहीं देखने  पर नं० पर सम्पर्क करनें की अपील की है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On