July 20, 2025 4:50 AM

Menu

” प्रेम विवाह ” कर सात जन्मो तक का साथ दिव्यांग सीमा को देकर जीवन खुशियों से आबाद किया।

  • सभ्य समाज के लिए एक मिशाल कायम की।
  • दिव्यांग सीमा को व्हीलचेयर के अलावा कोई सरकारी योजना का नहीं मिल रहा लाभ।

जितेंद्र चन्द्रवंशी – दुद्धी, सोनभद्र – सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र विकासखंड के ग्राम झारोकला दुद्धी सोनभद्र की रहने वाली सीमा देवी उम्र लगभग 22 वर्ष पत्नी राजन कुमार ने सुख- दुख का साथी मानकर सात जन्मों के लिए प्रेम विवाह कर एक दूजे का जीवन खुशियों से आबाद कर ईश्वर को साक्षी मानकर सातों वचन दिया ।

सभ्य समाज में दिव्यांग को जहाँ लोगों द्वारा उपेक्षा की निगाह से देखा जाता हैं ,वहां शारीरिक रूप से स्वस्थ राजन कुमार  अपना दिल सीमा को दे बैठा । आदिवासीय धईकार जाति की सीमा देवी ने जिसका मायका पटवध चोपन की रहने वाली ने अपना दिल झारोंकला दुद्धी निवासी अपने स्वजातीय राजन को जन्म जन्मांतर का जीवनसाथी मान लिया ।

सोन प्रभात न्यूज की खोजी पत्रकारिता का लॉकडाउन के दौरान दुद्धी में भिक्षाटन कर रहे दम्पति की ओर बरबस ध्यान दिव्यांग की ओर आकर्षित हुआ।जब सरकारी योजनाओं के बारे में मिल रहे लाभों की पड़ताल किया गया तो पता चला की, ना राशन कार्ड है ,और ना ही सरकारी आवास का लाभ अभी तक मिल पाया है , और अपनी जीवनसंगिनी को स्वस्थ रखने के लिए मांग कर खाना उनकी नियति जैसे समाज और विधाता ने तय कर दिया हो ।

 

कहने को तो हम 21वीं सदी में पहुंच गए हैं पर जमीनी हालात अधिकारियों की लापरवाही के कारण सरकार के उपक्रम का लाभ पात्र व्यक्तियों तक नहीं पहुंच पाता। सत्ता के मद में मदान्ध राजनीतिक पार्टियों के द्वारा केवल मंच पर आदिवासी गरीबों की बात की जाती है ,उसके बाद जैसे लोगों का काम खत्म हो जाता है, मानवीय संवेदना शून्य लोग जो जिम्मेदार पदों पर बैठे हैं वह भी भ्रष्टाचार के दलदल में ऐसे फंसे हैं कि मानो यह सारी चीजें दिखाई ही नहीं देती। गरीब आदमी जिल्लत की जिंदगी जीने को विवश है, जबकि ऐसे व्यक्ति का प्रोत्साहन होना चाहिए और सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का संपूर्ण लाभ पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए ,ग्राम प्रधान ,ग्रामविकास अधिकारी, और जिलाधिकारी सोनभद्र से सोन प्रभात न्यूज मांग करता है कि स्वतः संज्ञान लेकर जांच पड़ताल उपरांत दिव्यांग को लाफ दिलाया जाए । राजन के द्वारा जो देखभाल अपने पत्नी सीमा का किया जा रहा है सभ्य समाज के लिए वो प्रेरणा का स्रोत है ।

समाजसेवी अमरनाथ ,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नान्हूराम अग्रहरी ने जल्द जन कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On