February 23, 2025 9:18 AM

Menu

प्रेरणा ज्ञानोत्सव का किया शुभारम्भ, ” शिक्षक कभी रिटायर नही होता है।” – गोरखनाथ पटेल (बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र.)

लेख- आशीष गुप्ता “अर्ष ” – सोनप्रभात 

ब्लॉक म्योरपुर में विभाग व शिक्षक /शिक्षिकाओं व बच्चों द्वारा प्रेरणा ज्ञानोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि माननीय श्री आनंदजी संगठन मंत्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कारीडाँड़ व विशिष्ट अतिथि श्रीमान गोरखनाथ पटेल जी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र की उपस्थिति में श्री सुरेन्द्र प्रताप सहाय खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर की अध्यक्षता व श्री अशोक सिंह जी अध्यक्ष उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद सोनभद्र के मार्गदर्शन में म्योरपुर खेल मैदान में किया गया।

  • शिक्षक कभी रिटायर नही होता है यह बात आज बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र श्री गोरखनाथ पटेल जी ने आज शिक्षकों को सम्बोधन मे कहा।

कार्यक्रम की रूपरेखा म्योरपुर के ARP श्री रजनीश श्रीवास्तव, श्री अखिलेश देव पाण्डेय, श्री विनोद कुमार पाण्डेय, श्री राममूर्ति जी के नेतृत्व में सृजित की गई। जिसमें विविध कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरणा ज्ञानोत्सव अभियान पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा दीप प्रज्वलन व कम्पोजिट स्कूल खैराही की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। तत्पश्चात स्वागत गीत, मयूर नृत्य, व योग नृत्य कम्पोजिट विद्यालय डोड़हर,राजस्थानी फोक नृत्य कालबेलिया कम्पोजिट विद्यालय कनोडिया , करमा नृत्य मून स्टार पब्लिक स्कूल, क्रांतिकारी बिरहा कम्पोजिट विद्यालय काचन के बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम से समां बाँध गया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि महोदय के द्वारा स्कूलों व विभाग में सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर श्री एस पी सहाय जी ने ऑपरेशन कायाकल्प पर अपने विचार रखे।विदित हो कि प्रेरणा ज्ञानोत्सव अभियान के अंतर्गत समृद्घ हस्तपुस्तिका पर आधारित रिमिडियल शिक्षण करने के 100 दिन बाद समस्त बच्चों का अंतिम आंकलन होगा।

इस मौके सर्वेश कुमार गुप्ता, मुजीब खान, प्रहलाद वर्मा, शारदा प्रसाद, देव नरायन गुप्ता, रणधीर सिंह,प्रदीप कुमार, दिनेश यादव, विनोद गुप्ता,अवध बिहारी सिंह, अजय गुप्ता, नारायण दास गुप्ता, रश्मि गुप्ता, सीमा कुमारी,अल्पना कुमारी, बसंती राय, सपना,मुकेश कुमार, खुशबू,संदीप कुमार समेत भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On