सोन प्रभात लाइव
वाराणसी/सोनभद्र-सफाई कर्मी का ड्रेस पहनकर पांडेपुर मानसिक चिकित्सालय में भर्ती कैदी फरार हो गया। जानकारी होते ही आसपास थानों की पुलिस अलर्ट हो गई है। जानकारी के अनुसार दीपू मिश्रा उर्फ बेचन पंडित पुत्र गुलाब चंद मिश्रा निवासी प्रीतम नगर थाना चोपन, जिला सोनभद्र को 323, 504, 506, 427, 452 सहित एससी एसटी की धाराओं में गिरफ्तार कर उसे सोनभद्र जेल में रखा गया था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक न होने कारण 17 जुलाई 2023 को मानसिक चिकित्सालय में दाखिल कराया गया था। बुधवार की शाम कैदी के फरार होने की जानकारी हुई। तो पूरे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। जब सीसी फुटेज देखा गया तो बुधवार की सुबह 10 बजे सफाई कर्मी का ड्रेस पहनकर कैदी दीपू मिश्रा आराम से मेट से बाहर निकल कर फरार हो गया। जानकारी होने पर कैंट थाने की अर्दली बाजार पुलिस चौकी के इंचार्ज अरुण प्रताप सिंह के नेतृत्व में भारी मात्रा में फोर्स ने मानसिक चिकित्सालय के आसपास खोजबीन किया। लेकिन कैदी का कहीं पता नहीं चल सका है।