December 23, 2024 6:22 PM

Menu

फरियाद – पिपरडीह बालू साइड पर जनहित की मांग उठाने पर दे रहे खुलेआम जान माल की धमकी।

  • नहीं हों रहा कोई कार्यवाही मानक को ताक पर रखकर खुलेआम सूर्यास्त के बाद खनन को लेकर बिफरे ग्रामीण।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम पंचायत जाबर के प्रधान प्रतिनिधि अभिनव कुमार के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों के साथ पहुंचकर उपजिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा की मौजूदगी में पीपरडीह बालू साइड से मानक को ताक पर रखकर ओवरलोड ट्रकों से सूर्यास्त से सूर्योदय तक लगातार दिन-रात तक गैर कानूनी तरीके से खनन कराए जाने के आरोप से संबंधित शिकायतें प्रार्थना पत्र संपूर्ण समाधान दिवस में प्रधान प्रतिनिधि संग ग्रामीणों ने दिया।

प्रधान प्रतिनिधि सहित ग्रामीणों का आरोप है कि सिंगल रोड क्षतिग्रस्त पहले से है उसी पर दिन-रात वाहनों का परिचालन से जान माल का गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है, कई राहगीर चोटिल हो चुके हैं, और शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही l उल्टा संबंधित साइड के दबंग लोग खुलेआम जानमाल की धमकी सहित फर्जी एफ आई आर दर्ज कराने का ख़ौफ़ दिखा रहें l इससे पूर्व भी कई शिकायती प्रार्थना पत्र ग्रामीणों द्वारा दिया गया परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई l आक्रोशित ग्रामीण कभी भी प्रशासन की उपेक्षा के कारण उग्र हो सकते हैं l आखिर रात्रि में खनन की परमिशन कैसे खुलेआम मिली है सूत्रों की माने तो सिंडिकेट से गवर्न खुलेआम हो रहा बालू साइड अगर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा l इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अभिनव कुमार, विमल यादव, बुंदेल चौबे, सुरेश प्रसाद, अनुराग कुमार, सुनील कुमार, सुग्रीव प्रसाद कौशल कुमार,दिव्य कुमार आदि मौके पर मौजूद रहे l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On