July 18, 2025 8:04 PM

Menu

फर्जी मुकदमे के विरोध में ओबरा तहसील पर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा गया ज्ञापन।

रिपोर्टः अनिल अग्रहरि | सोनप्रभात न्यूज

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री माननीय अजय राय पर वाराणसी के सिगरा थाने में दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे के विरोध में आज ओबरा तहसील पर जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की तानाशाही प्रवृत्ति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी ओबरा को सौंपा।

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बृजेश तिवारी ने कहा कि “मोदी और योगी सरकारें आज पूरी तरह डरी हुई हैं। अजय राय जी जैसे जननेता पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर सरकार अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दे रही है।” उन्होंने कहा कि हाल ही में अजय राय ने वाराणसी में पदयात्रा के दौरान शहर में जलजमाव, गड्ढों और गंदगी की स्थिति को उजागर किया था, जिससे जनता त्रस्त है। “सावन जैसे पवित्र माह में कांवरियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सरकार सिर्फ प्रचार में व्यस्त है।”

जिला महासचिव बाबूलाल पनिका एवं जिला महासचिव सुनीता तिवारी ने संयुक्त बयान में चेतावनी दी कि यदि यह फर्जी मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वहीं, जिला सचिव राकेश मिश्रा और संदीप गुप्ता ने कटाक्ष करते हुए कहा, “मोदी जी ने वाराणसी को क्योटो बनाने का सपना दिखाया था, लेकिन आज वह ‘टोटो’ शहर बनकर रह गया है।”

 

पूर्व नगर अध्यक्ष जयशंकर भारद्वाज और हिमाचल साहनी ने कहा कि “सनातन धर्म में वाराणसी का पवित्र स्थान है, लेकिन आज सावन के इस शुभ माह में वहां चारों ओर कीचड़, जलजमाव और गंदगी फैली हुई है। बाहर से आने वाले श्रद्धालु परेशान हैं और सरकार केवल धार्मिक उन्माद और झूठे प्रचार में व्यस्त है।”

 

इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष संतोष नेताम, लालचंद कामरेड, दुर्गा प्रसाद, स्वतंत्र साहनी, रेखा देवी, मंजू देवी, शशिबाला, अहमद हुसैन, राकेश तिवारी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने एक सुर में सरकार के दमनात्मक रवैये की आलोचना करते हुए लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।

🗞️ ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें — Sonprabhat

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On