February 6, 2025 8:10 AM

Menu

फर्जी रसीद जारी कर पैसा लेने के आरोप पर ग्रामीण पहुंचे पावर हाउस।

उमेश कुमार , सोनप्रभात

ब्लॉक संवाददाता -बभनी, सोनभद्र 

  • विजली विभाग के मनमर्जी बिल वसूली के खिलाफ ग्रामीण पहुंचे पावर हाउस।
  • ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अवर अभियंता के पास जाकर सुनाया दर्द।

बभनी।विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बभनी के दरणखाण निवासी ग्रामीणों ने बिजली विभाग के संविदा कर्मी पर बिल में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था। आपको बता दें कि बिजली बिल जमा करने में काटी जा रही रसीदों में भी भारी धोखाधड़ी की जा रही है।

ऐसे ही धोखाधड़ी का शिकार हुए बभनी के दरनखाड़ निवासी कई उपभोक्ता जब पावर हाउस बभनी में विभागीय अधिकारियों के पास रसीद लेकर ज्यादा और कुछ बिना बिजली वाले घरों में भी फर्जीवाड़ा कर बिल काट दिया गया है। जिसमे कई उपभोक्ताओं के साथ ज्यादा बिल काटने के बाद तुरंत जमा करने के लिए प्रताड़ित किया जा चुका है। जिसमे हाल में ही बिजली बिल की रसीद देने के नाम पर भी फर्जी रसीदें उपभोक्ताओं को दी जा रही हैं। इससे जहां उपभोक्ता परेशान हैं, वहीं विभाग को भी राजस्व का चूना लग रहा है।

  • ग्रामीणों की मानें तो उपभोक्ताओ के बिजली बिल जमा करने के लिए संविदा कर्मचारियों द्वारा बिल देकर तुरन्त जमा करने को बाध्य किया जाता है।

जिन उपभोक्ताओं के घर बिजली नहीं पहुंची है उनके घरों में भी मीटर लगाकर बिल काट दिया गया है जिनके पास आज तक एक बल्ब तक नहीं जली है लेकिन उपभोक्ताओ से बिजली बिल वसूल ली गयी विभागीय सूत्रों की मानें तो निजी संविदाकर्मी आनलाइन व्यवस्था से रसीद निकाल कर दे दिया जाता है।

  • हाल यह है कि एक उपभोक्ता का 15 दिन में 10 हजार रुपये का बिल आ गया है। इसी प्रकार कई अन्य मामले प्रकाश में आए हैं।

मीटर रीडिंग बिजली विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों द्वारा बिना मीटर रीडिंग के भी बिल काटकर मनमानी की जा रही हैं।उपभोक्ताओं को डरा धमका कर उनका आर्थिक दोहन किया जा रहा हैं। इसके अलावा बिजली बिभाग व राजस्व को चुना लगाकर अपनी जेब भर मालामाल हो रहे हैं। इससे कई उपभोक्ता परेशान हैं।
जब इस संबंध में अधिशाषी अभियंता बिहारी लाल ने बताया कि कुछ शिकायतें ज्यादा बिल व बिना बिजली जलाए बिल आने की शिकायत मिली हैं जिनकी जांच कराई जाएगी।

ग्रामीणों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर मीटर रीडर के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत कर कार्यवाई की मांग की जाएगी। जिस दौरान भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष सुधिर पाण्डेय , उपाध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा , तुकाराम शर्मा , राम लल्लू साहनी , अशोक कुमार साहनी , श्याम बिहारी साहनी , रामकृपाल ठाकुर , राम नरेश , भैया राम शर्मा , अमित कुमार शर्मा , छोटे लाल शर्मा , कमलेश शर्मा , ओम प्रकाश शर्मा , सहित कई ग्रामीणों ने बिजली बिल को लेकर पावर हाउस पहुंचे थे*।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On