February 5, 2025 5:30 PM

Menu

फर्राटा भर रहे ओवरलोड बालू भरे ट्रक ध्वस्त हो रही सड़के, प्रशासन बनी मूकदर्शक।

उमेश कुमार , सोनप्रभात

ब्लॉक संवाददाता बभनी सोनभद्र-

बभनी। सोनभद्र जिले के अंतिम छोर में बसे बभनी थानांतर्गत छत्तीसगढ़ सीमा के आसनडिह से रेणुकूट हाइवे पर लगातार चल रही ओवरलोड बालू की गाड़ियां बेखौफ होकर चल रही हैं, जिसके खिलाफ शिकंजा कसने में प्रशासन द्वारा लापरवाही देखने को मिल रही है।

आपको बता दें कि बभनी थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य के नदियों से लगातार रात दिन ओवरलोड वाहन बालू लेकर उत्तर प्रदेश के राजमार्गो की हालत खराब करते हुए फर्राटा भर रहे है। रोजाना सैकडों की संख्या में बालू लेकर ओवरलोड ट्रक गुजरते है। दिन में भी इनका आवागमन बना रहता है। ओवरलोड के झाम में अक्सर जाम की नौबत बनीं रहती है।

ओवरलोड ट्रक छत्तीसगढ़ से यूपी में प्रवेश करते हुए जिला मुख्यालय की ओर हाइवे पर चली जाती है। अकेले आसनडीह कस्बे से ही बालू भरे ओवरलोड ट्रकों की संख्या सैकड़ों में रोजाना होती है, जो छत्तीसगढ़ से बालू भरकर यूपी के रास्ते से होते हुए दूसरे जनपदों को चली जाती है।
जिसकी वजह से करोडों की लागत से बनीं सड़कें ध्वस्त हो रही है।शासन स्तर से ओवरलोड के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश सुनने को अधिकतर मिलता है लेकिन यहां पर खनन माफियाओं से मिलकर प्रशासन ने ओवरलोड बालू भरे ट्रकों को फर्राटा भरने की खुली छूट दे रखी है। रात हो या दिन हर समय बालू भरे ओवरलोड ट्रक जिले की सड़कों पर फर्राटा भरते हुए नजर आते है ज्यादातर बालू भरे ट्रकों की संख्या बभनी के इलाके में दिखाई देती है जो छतीसगढ़ से आती है।आपको बता दें कि 6 टायर की गाड़ी से लेकर 22 टायर वाले टेलर तक में कई-कई पटरे लगाकर मनमानी ओवरलोड गाड़ियों में बालू खदान से भर दी जाती है। यही ओवरलोड ट्रक छत्तीसगढ़ से यूपी में प्रवेश कर सोनभद्र के कस्बा क्षेत्र होते हुए दूसरे जनपदों में चले जाते है।खास बात यह है कि बार्डर में घुसने के बाद ओवरलोड गाड़िया बभनी थाने के ठीक सामने से होकर कइयों की संख्या में निकलते है। लेकिन इनको कोई टोकने वाला नहीं है। कारण कि प्रशासन व बालू कारोबारी की मिलीभगत से इन ओवरलोड ट्रकों को बेधडक निकलने की खुली छूट मिली हुई है ओवरलोड ट्रक सुविधा शुल्क के दम पर पुलिस थानों के सामने से फर्राटा भरते हुए गुजरते है और यह ट्रक ओवरलोड से राजस्व को भी भारी संख्या में चूना लगा रहे हैं।रोजाना ओवरलोड बालू भरकर फर्राटा भर रहे ट्रकों से सरकार को राजस्व की चपत लग रही है। फिर भी जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी खामोशी साधे हुए है।

जिस मामले को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुधिर कुमार पाण्डेय ने नाराजगी जताई है और ओवरलोड के खिलाफ अभियान चला कर चल रही ओवर लोड गाड़ियों पर कार्रवाई की मांग की है और कहा कि किसी भी हालत में ओवरलोड गाड़ियों को नहीं चलने दिया जाएगा जिससे हमारी क्षेत्र की रोडो को जर्जर हालत होने से बचाया जाय और ओवरलोड बालू लेकर उल्लंघन करने वाले ट्रको पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On