November 22, 2024 3:29 PM

Menu

फुलवार के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को लेकर किया प्रदर्शन।

  • ग्राम विकास अधिकारी ने काम आधा अधूरा कराकर खड़ा कर दिया पेयजल संकट।
  • पेयजल संकट को जल्द ठीक नही किया गया तो करेंगे ब्लॉक की घेराव।

विंढमगंज – पप्पू यादव/ जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

विंढमगंज ।सोनभद्र । विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलवार के खरवार बस्ती के दर्जनों ग्रामीण अजय,विमलेश,नागेंद्र,दीनदयाल, संजय के अगुवाई में आज पुर्वाहन ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। राजाराम खरवार के पेयजल कूप पर जोरदार प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया हैं कि राजाराम खरवार के कुआँ से हम सभी मुहल्ला वासी पानी पीते थे।और उस कूप को ग्राम विकास अधिकारी ने सफाई कराने व कूप का चबूतरा बनाने को बोलकर कुआ में काम लगाया।लेकिन पेयजल कूप का मरम्मत न करके आधा अधूरा कार्य कराकर और बुरा हाल कर दिया। जिससे हम सभी आदिवासी पानी के लिए दर दर भटक रहे है ।अजय कुमार हलवाई ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन 1076 सहित तमाम अधिकारियों से शिकायत किया गया लेकिन केवल टाल मटोल किया जाता हैं। वही संजय गुप्ता ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी का मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि हम आदिवासी व गरीब लोगों को सरकार के द्वारा दिया जाने वाला सुविधा से भी वंचित किया जा रहा हैं।

प्रदर्शन करने वाले सभी ग्रामीणों ने कहा कि हम अशिक्षित व आदिवासी लोगों को सरकार के द्वारा तो तरह-तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है परंतु गांव स्तर तक आने के बाद भी ग्राम विकास अधिकारी अपने मनमानी से सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधा से भी वंचित कर रहा है।जबकि हम लोगों ने पूर्व में भी कई बार इस टोले पर पानी की किल्लत गर्मी के दिनों में होती रहती है जिसकी शिकायत भी किया गया था।अगर इस पेयजल कूप का सफाई,मरम्मत नही किया गया तो हम सभी लोग दुध्दी ब्लॉक का घेराव भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On