दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत ग्राम फुलवार विंढमगंज में ट्रांसफार्मर कई दिनों से जल गया हैं परंतु अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका है जबकि शासन के निर्देश के क्रम में 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदले जाने का निर्देश है बावजूद विद्युत विभाग द्वारा अभी तक संज्ञान नहीं लिया गया है, जिसके कारण पीने का पानी के लिए जनता परेशान है और दैनिक दिनचर्या भी बुरी तरह प्रभावित हो गया है l प्रकृति की भयंकर ज्येष्ठ माह की तपिश जैसा गर्मी से जीवन मरण के संकट से जीव – जंतु, पशु -पक्षी जूझ रहे हैं l उसे पर कई दिनों से फुके हुए ट्रांसफार्मर को बदले नहीं जाने से विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीणो में भयंकर आक्रोश व्याप्त है l गर्मी के इस भयंकर त्रासदी से निजात के लिए विद्युत आपूर्ति निर्बाध प्रदान कराया जाना जनहित में आवश्यक है l विद्युत विभाग फुके हुए हुए ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदले जिससे जनता को राहत मिल सके l