February 7, 2025 2:00 AM

Menu

फुलवार में कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ उदघाटन।

  • एस बी सी सी फुलवार के तत्वावधान में 11 वां कैनवस क्रिकेट मैच का उद्घाटन।

विंढमगंज – सोनभद्र 

पप्पू यादव / सोनप्रभात

विंढमगंज। थाना क्षेत्र के फुलवार गांव में एस बी सी सी के तत्वावधान में आयोजित 11 वां क्रिकेट मैच का भव्य उद्घाटन सोमवार को किया गया।जिसमें बतौर अतिथि वीरेंद्र सिंह ने विधिवत फीता काटकर किया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल एक जीवन की ऐसी अद्भुत कला है, जिससे आपके शरीर के समस्त अंग आपके साथ चलने को हर वक्त तैयार रहते हैं। आप सभी लोग पूरी तन्मयता के साथ खेले और जीत कर टूर्नामेंट का सेहरा अपने सर पर बांधने का काम करें, हारने वाले टीम भी कभी अपने आप को हताश महसूस ना होने दें क्योंकि आप जीतने वाले टीम के पीछे लगे हुए हैं तो अवश्य ही एक ना एक दिन आप भी विजयी घोषित होंगे।

उद्घाटन मैच मलदेवा क्रिकेट क्लब व विंढमगंज क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष सपा जुबेर आलम आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश यादव,सचिव नंद लाल श्रीवास्तव, मुख्य संरक्षक बब्लू चौधरी,संरक्षक सूर्य प्रकाश कनौजिया,मुकेश गुप्ता, कोषा अध्यक्ष अमित मिश्रा के साथ ही मंटी श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, अजय हलवाई, अंशु श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश विश्वकर्मा, बबलू सिंह ,दीनदयाल भारती, भलन राम, मनीष भारती, राजन गुरुजी, बालेश्वर सिंह, कलामुद्दीन मौजूद थे।वही अम्पायर की भूमिका अनुराग श्रीवास्तव व मनोज श्रीवास्तव ने किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On