November 23, 2024 2:29 AM

Menu

फेसबुक को अब दुनिया ‘मेटा’ के नाम से जानेगी, बदला नाम.

सोशल डेस्क – आशीष गुप्ता / सोन प्रभात 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपना नाम बदल लिया है। फेसबुक को अब दुनिया ‘मेटा’ के नाम से जानेगी। फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को खुद इसका ऐलान किया। दरअसल पिछले काफी समय से फेसबुक के नाम बदलने के कयास लगाए जा रहे थे और गुरुवार को एक बैठक के दौरान जुकरबर्ग ने इसका ऐलान कर दिया। जुकरबर्ग ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले दशक के भीतर मेटावर्स एक अरब लोगों तक पहुंच जाएगा।

A binary code with the word ‘metaverse’ displayed on a laptop screen and Facebook logo displayed on a phone screen are seen in this multiple exposure illustration photo taken in Krakow, Poland on October 25, 2021. (Photo by Jakub Porzycki/NurPhoto via Getty Images)
  • नाम बदलने की वजह

जुकरबर्ग लंबे समय से फेसबुक की रिब्रांडिंग करना चाह रहे थे जहां फेसबुक केवल सोशल प्लेटफॉर्म ही नहीं बल्कि बल्कि मेटावर्स के रूप में जाना जाए। फेसबुक के फाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि भविष्य के लिए डिजिटल रूप से हो रहे बदलाव को शामिल करने के प्रयास के तहत उनकी कंपनी को अब नये नाम ‘मेटा’ के तौर पर जाना जाएगा। जुकरबर्ग इसे ‘मेटावर्स’ कहते हैं। हालांकि आलोचक कहते हैं कि यह फेसबुक पेपर्स से दस्तावेज लीक होने से उत्पन्न विवाद से ध्यान भटकाने का एक प्रयास हो सकता है।

  • जुकरबर्ग को है इस बात का भरोसा

जुकरबर्ग के मुताबिक ‘मेटावर्स’ एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जिस पर लोग संवाद करेंगे तथा उत्पाद एवं सामग्री तैयार करने के लिए कार्य कर सकेंगे। उन्हें उम्मीद है कि यह एक ऐसा नया प्लेटफार्म होगा जो रचनाकारों के लिए ‘लाखों’ नौकरियां सृजित करेगा। यह घोषणा ऐसे समय पर आयी है जब फेसबुक अस्तित्व के संकट का सामना कर रहा है। फेसबुक पेपर्स में खुलासे के बाद इसे दुनिया के कई हिस्सों में विधायी और नियामक जांच का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On