November 23, 2024 2:26 AM

Menu

बंद पड़े बहुचर्चित खोखा बालू साईड का मुख्य सचिव वन , एवं मुख्य वन संरक्षक, उपजिलाधिकारी दुद्धी ने दौरा किया।

  • 👉प्रभागीय वन अधिकारी रेणुकूट ने कार्यदायी संस्था का एनओसी निरस्त किया था, जिसके कारण लगभग 7 करोड़ के नुकसान की आशंका के खबर। 

दुद्धी / सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र बहुचर्चित बालू साईड” खोखा ” के क्षेत्र में विशेष सचिव वन व पर्यावरण ब्रह्मदेव तिवारी , मुख्य वन संरक्षक लखनऊ दीपक कुमार ने आज शाम 4 बजे दौरा किया ।

बालू की लीज शुरू होने के समय खोखा पकड़ेवा वन मार्ग की एनओसी बालू की ढुलान के लिए प्रभागीय वनाधिकारी रेनुकूट ने अनुमति दी थी ,उसके बाद अज्ञात कारणों से एनओसी निरस्त कर दिया था जिससे घाट संचालक को परिवहन बंद होने से 7 करोड़ का नुकसान हुआ था| सभवतःकोर्ट ने मामले में प्रमुख सचिव वन से रिपोर्ट तलब की है, इसी क्रम में आज विशेष सचिव वन व पर्यावरण ब्रह्मदेव तिवारी व मुख्य वन संरक्षक लखनऊ मुख्यालय दीपक कुमार व मिर्जापुर के मुख्य वनसंरक्षक आरसी झा सहित तीन सदस्यीय टीम ने मामले की जांच की और मौका मुआयना किया ,जांच के दौरान पूरे घटना क्रम की वीडियो ग्राफी भी कराई गई।

निरीक्षण के क्रम में नदी में पड़ने वाले धारा 20 के भूभाग का भी नक्शे से मिलान कर वस्तुस्थिति को जाना। वहीं दूसरी ओर जानकारी के मुताबिक पांच साल के लिए स्वीकृत खोखा बालू साइट फिर से शुरू किया जाना है , उसी को लेकर वन विभाग की उच्च स्तरीय टीम ने 14 किमी वन मार्ग से होकर बालू साइट जाने वाली मार्ग का निरीक्षण किया । साथ ही साइट शुरू होने से वन जीवों को होने वाले नुकसान का आकलन किया तथा खनन साइट से लगे धारा 20 में पड़ने वाले नदी के भाग का भी बारीकी से निरीक्षण किया। याद कराना है, कि एनजीटी के आदेश का भी गंभीरता पूर्वक पालन कराए जाने की आवश्यकता एवं वन संरक्षण अधिनियम का कड़ाई से पालन हो इसकी भी रूपरेखा जमीनी स्तर पर बनाए जाने की आवश्यकता है। जिससे ग्रामीणों को होने वाले जनधन की हानि से आम लोगों को बचाया जा सके।

इस दौरान उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी रेनुकूट एमपी सिंह ,खनन निरीक्षक जीके दत्ता, एसडीओ मनमोहन मिश्रा , एसडीओ कुंजमोहन वर्मा , दुद्धी रेंजर दिवाकर दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On