November 23, 2024 5:08 AM

Menu

बंधे /भीठा पर अवैध कब्जा का शिकायत पहुंचा एसडीएम के दरबार राजस्व निरीक्षक को मय फोर्स निर्माण कार्य रोकने का निर्देश।

  • -भीठा बांध पर अवैध कब्जा रुकने का नहीं ले रहा, नाम मामला पशु चिकित्सालय के पास का।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र स्टेट राज्य की संपत्ति हो या सरकारी भीठा – बांध इन दिनों भूमाफिया किस्म के लोगों की बुरी नजर है गत दिनों तहसील दिवस पर भाजपा मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष राफे खान द्वारा दिए गए स्टेट राज्य की संपत्ति पर कब्जे का जमीनी निस्तारण अभी हुआ भी नहीं था कि पशु चिकित्सालय दुद्धी के निकट सरकारी भीठा पर अवैध कब्जा करने का मामला उप जिला अधिकारी रमेश कुमार के पास पहुंचा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल क्षेत्रीय लेखपाल को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी सहित पुलिस बल के साथ मौके पर भेजे जाने का निर्देश त्वरित दिया गया और सरकारी संपत्ति को कब्जा करने से रोकने का निर्देश दिया गया। इस आशय का शिकायती प्रार्थना पत्र में रामेश्वर प्रसाद, ज्ञानेश्वर प्रसाद अग्रहरी, वार्ड सभासद गोपाल प्रसाद सोनी, सुशीला रानी, ओमकार कुमार, जीतू कुमार नें आरोप लगाया है कि सरकारी भीठा संख्या -2420 क /0.0690 कतिपय लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। उक्त भीठा से रहवासियों का आना जाना है। आज मौके पर तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेंद्र प्रसाद यादव पहुंचे और अतिक्रमण करने वालों को निर्माण कार्य पर रोक लगाया। इसी प्रकार की शिकायती प्रार्थना पत्र तहसील दिवस में अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राफे खान द्वारा महुअरिया पोखरा नगर पंचायत दुद्धी कार्यालय सटे, कृषि विभाग हॉस्पिटल रोड, की भूमि पर अवैध पट्टा कर किरायादारी नामा चलाना, टेढ़ी बंधा दुद्धी ग्राम मल्देवा मार्ग, मुंसिफ कोर्ट मार्ग,जुगनू चौक मार्ग, प्राचीन शिवाजी तालाब पश्चिम भीठा, पोस्टमार्टम हाउस पीछे बंधा /भीठा, डीसीएफ कॉलोनी दुद्धी से सटे डी आर पैलेस सिंचाई नहर मार्ग, आदि अज्ञात स्थानों पर भूमाफिया किस्म के लोग अतिक्रमण खुलेआम कर रहे जिसे टीम बनाकर सख्ती से रोके जाने की आवश्यकता है। गलियां सकरी हो रही और मार्ग पर निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसे कड़ाई के साथ प्राथमिकी दर्ज कर रोकनें की मांग शिकायतकर्ता द्वारा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On