सुचारू रूप से बिजली व्यवस्था और सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत
म्योरपुर/पंकज सिंह
स्थानीय थाना परिसर ने गुरुवार को बकराईद और सावन में कांवर यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई ।जिसमे उपरोक्त दोनों त्योहार और भक्ति भाव परंपरा को सकुशल मनाया जा सके।प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि जिन गावो में बकराईद मनाया जाता है वहा की साफ सफाई और बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखा जाए।कोई संदिग्ध दिखे या बहकावे की कोशिश करे तो उसकी जानकारी पुलिस को गोपनीय रूप से भी दे सकते है।उन्होंने कहा कि सावन में मंदिरों में जल चढ़ाने के दौरान बुजुर्गो और महिलाओ बच्चो को प्राथमिकता दी जाए।साथ ही जो भक्त एकल रूप से या
सामूहिक रूप से बाबा धाम जाने वाले है वे पुलिस को सूचित कर दे और उसमें पता मोबाइल न0 भी अंकित कर दे। इससे पुलिस को भी जानकारी रहेगी कि थाना क्षेत्र से कितने लोग बाबा धाम जा रहे है पुलिस आप की मदद करेंगी और रास्ते में कोई परेशानी हो जाए तो तत्काल मदद की जा सकेगी। उन्होंने प्रधानों और आम लोगो का आह्वान किया कि सरकारी योजनाओं की जानकारी रखे।उन्हे मदद दिलाने में आगे आए।लू , दुर्घटना ,आदि से होने वाली मौतों से मिलने वाली सहायता तीसरे या चौथे दिन आर्थिक मदद मिल जाएगी। मौके पर रामदेव तिवारी,राजपति विश्वकर्मा, अमर केश ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल,सुजीत सिंह,जगत कनौजिया,बाबू खा शबीर हुसैन,नजीर हुसैन ,समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।