April 3, 2025 6:15 PM

Menu

बघाडू मदरसा के औचक निरीक्षण में पहुंचे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने मदरसा प्रबंधक को दिशा निर्देश दिया।

  • लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

दुद्धी/सोनभद्र

जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र अंतर्गत जिलाधिकारी  एस राजलिंगम एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव अचानक दोपहर लगभग 1:00 बजे दारुल उलूम कादरिया नूरिया अरबी महाविद्यालय बघाडू दुद्धी औचक निरीक्षण पर पहुंचे ।

प्रबंधक हसनैन अली से कोरोना नामक महामारी के बारे में मुस्लिमों को जागरूकता फैलाने एवं मदरसे के अंदर 3 लोगों से अधिक नमाज सामूहिक पढ़ने एवम लॉक डाउन का उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की बात कही , शब ए बारात का पर्व मुस्लिम बंधु अपने घरों में ही मनाएं सामूहिक भीड़ इकट्ठा ना करें का दिशानिर्देश दिया। मदरसे के बाबत और जानकारी पर प्रबंधक द्वारा बताया गया कि मदरसे में लाक डाउन में फसे दो लोग मौजूद हैं । जिनका नाम अशरफ और तौफीक है। मुस्लिम धर्मगुरुओं से गुजारिश किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाएं और लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराएं , और सामूहिक जलसा आदि का प्रोग्राम का आयोजन कहीं कोई ना करें की ताकीद दी।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा, तहसीलदार दुद्धी बृजेश वर्मा , प्रभारी निरीक्षक दुद्धी अशोक कुमार सिंह चौकी इंचार्ज अमवार संदीप राय , मदरसा प्रबंधक सादिक हुसैन आदि लोग मौजूद रहे ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On