मानव तस्करी रोधी इकाई व विशेष किशोर पुलिस इकाई की संयुक्त रूप मासिक समीक्षा बैठक की गयी आहुत
सोनभद्र:-दिनांक 27.07.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) त्रिभूवन नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में SJPU व A.H.T.U की मासिक समीक्षा एव गोष्ठी की आहूत गयी जिसमें पूर्व में जारी की गई कार्यवृत्ति का अनुपालन के संबंध में चर्चा की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन ) द्वारा महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी SOP, अनुसंधान एवं थानों पर नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी/विवेचको के समक्ष आ रही समस्या, पीड़ितों के आवासन, बाल गुमशुदा, बाल श्रम, नशा मुक्त अभियान, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, लैंगिक समानता, नारी शक्ति किशोर न्याय अधिनियम 2015 मे हुए नवीनतम संशोधन पोस्को को एक्ट के अभियोग पंजीकृत होने के 24 घंटे के अंदर सीडब्ल्यूसी को सूचित करना,
पॉस्को के मामले में फार्म ए व बी पुलिस द्वारा भरकर संबंधित को समय से भेजा जाना बाल कल्याण अधिकारी के कर्तव्य का पालन, जे.जे एक्ट के अंतर्गत सामाजिक पृष्ठभूमि, किशोर न्याय बोर्ड में पुलिस अधिकारियों रिमांड लेने हेतु सादे वस्त्रों में आने जे.जे एक्ट की धारा 24 आदि के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई उक्त बैठक में बाल कल्याण समिति से अध्यक्ष अखिल नारायण देव पाण्डेय सदस्य अमरेश चन्द्र पाठक, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, वन स्टॉप सेंटर से केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह ,जनपद के थानों के समस्त बाल कल्याण अधिकारी/सहायक बाल कल्याण अधिकारी व थाना एएचटीयू निरीक्षक रामजी यादव मय स्टाफ शामिल हुए।