- केवल 1 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए-
“लॉकडाउन के विषम परिस्थितियों में घर बैठे बोर हो रहे विद्यार्थियों के लिए प्रतिदिन सामान्य -ज्ञान के 10 प्रश्नों की श्रृंखला सोनप्रभात ला रहा है।”
- नियम व शर्त-
1. प्रश्नों के उत्तर एक पन्ने(Page) पर साफ और स्पष्ट क्रमवार लिखकर व्हाट्सप नम्बर 9935557537 पर भेजें।
2. विद्यार्थी का नाम, कक्षा , फ़ोटो और पता व्हाट्सप करें। कक्षा 1 से 10 तक के अंग्रेजी माध्यम और हिंदी माध्यम के विद्यार्थी कर सकते है प्रतिभाग।
3. प्रतिदिन 10 प्रश्नों में सर्वाधिक नम्बर अर्जित करने वाले टॉप 3 विद्यार्थियों का नाम और फ़ोटो सोनप्रभात के ‘बच्चो का कॉलम’ वर्ग में प्रकाशित करेगा, सोनप्रभात।
4. सोनप्रभात की यह पहल बच्चों के सामान्य ज्ञान की जानकारी को बढ़ावा देने हेतु है।
5. यदि आप अभिभावक है, तो अपने बच्चों को ईमानदारी से प्रश्नों के उत्तर लिखवाकर हमें व्हाट्सप करें।
- आज के टॉप 10 प्रश्न –
- Date =03.04.2020
===============
Q.1.The ‘Ashes trophy’ is associated with which game?
एशेज ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?
Q.2.Where is situated ‘Buland Darwaja’?
बुलंद दरवाजा कहां स्थित है?
Q.3.Who wrote the book ‘Wings of fire’?
विंग्स आफ फायर किताब किसने लिखा?
Q.4.Who was the first pilot of India?
भारत का प्रथम पायलट कौन था?
Q.5.Where is located ‘Eiffil Tower’?
एफिल टावर कहां स्थित है?
Q.6.Which city of U.P. is famous for glassware?
उत्तर प्रदेश का कौन सा शहर जो ग्लासवेयर के लिए प्रसिद्ध है?
Q.7.Which vitamin is responsible for healthy vision?
स्वास्थ्य देखने के लिए कौन सा विटामिन जिम्मेदार है?
Q.8.Which instrument is used for observing heavenly bodies?
आकाशीय पिंड के प्रेक्षण हेतु किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
Q.9.Which is the world largest fast food company?
विश्व का सबसे बड़ा फास्ट फूड कंपनी कौन सा है?
Q.10.Punch &Kick are terms used in which sport?
पंच और किक शब्द किस खेल के लिए उपयोग किए जाते हैं?
——————————————————–
इसके उत्तर और अव्वल विद्यार्थियों के नाम फ़ोटो समयानुसार सोनप्रभात पर प्रकाशित होता रहेगा।
वेबसाइट – www.sonprabhat.live
मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करें- सोनप्रभात
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.