सोनप्रभात लाइव
दिनांक- 02-8-2023 को खंड विकास अधिकारी श्री नितिन कुमार की अध्यक्षता में कोन ब्लॉक सभागार में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बाल विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला शक्ति केंद्र की संयुक्त बैठक आहूत की गई। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बृहद प्रचार प्रसार हेतु कैम्प का आयोजन करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए, जिससे पात्र लाभार्थियों को समय से लाभ मील सके। बाल कल्याण अधिकारी अशोक कुमार थाना कोन द्वारा महिलाओं व बच्चों हेतु संचलित आपात कालीन सेवाओ,1076,1070,181,112 टोल फ्री नंबरों व बाल श्रम, बाल तस्करी की रोकथाम पर चर्चा किया गया। बैठक में नीतू यति महिला कल्याण अधिकारी द्वारा महिलाओं के संचलित योजनाओं निराश्रित महिला पेंशन, स्वाधार गृह,वन स्टॉप सेंटर, रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष, विधवा पुत्री विवाह अनुदान आदि योजनाओं के बारे में चर्चा किया गया। बैठक में संरक्षण अधिकारी (संस्थानिक) गायत्री दूबे द्वारा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बच्चों के लिए संचालित योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पॉन्शरशिप योजना, जनपद में संचालित बाल देखरेख संस्थाओं व बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, बाल तस्करी व दत्तक ग्रहण के बारे में चर्चा किया गया। जिसके सम्बन्ध में जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने कहा, ‘‘जीने का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, शिक्षा का अधिकार बच्चों के लिए हैं, इसका प्रचार-प्रसार किया जाए। परित्यक्त, निराश्रित, असहाय और बेसहारा बच्चों की जानकारी चाइल्ड लाइन 1098 पर , जिला बाल संरक्षण इकाई, पुलिस विभाग को दिया जा सकता आ
बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी हरि मोहन, ग्राम पंचायत आधिकारी जितेंद्र कुमार तथा समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।