July 21, 2025 11:01 PM

Menu

बनवासी सेवा आश्रम छात्रावास दुद्धी में पहुँचे भाजपा जिलाध्यक्ष जाना छात्र-छात्राओं का हाल।

  • छात्र जीवन में शिक्षण कार्य करने वाले कमरें में पहुँचे जिलाध्यक्ष, अतित की स्मृतियों को किया साझा।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत जब बनवासी सेवा आश्रम छात्रावास दुद्धी में भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता पहुँचे तो मन भावुक था और होता भी क्यों नहीं क्योंकि लगभग दो दशक पूर्व रहकर यहीं से तो भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी में छात्रसंघ महामंत्री का चुनाव जीतकर राजनीति की प्रथम सीढ़ी चढी थीं, जिस कमरे में रहकर शिक्षा ग्रहण किया करते थे उन दिनों के आदरणीय प्रबंधक को याद कर स्मृतियों को साझा किया।

प्रथम तल पर छात्राएं उन कमरों में रहकर शिक्षा ग्रहण आज कर रही हैं, छात्रावास में रह रहे सभी छात्र-छात्राओं से वर्तमान प्रबंधक चित्रांगन दुबे ने जिला अध्यक्ष का परिचय कराया, जिला अध्यक्ष ने भी बच्चों के सिर पर हाथ फेरते अतीत के छात्र जीवन से रूबरू कराते हुए कहा कि कोई भी परेशानी हो मेरे निजी नंबर पर फोन करें, शिक्षण सामग्री पुस्तक कॉपी आदि कि कहीं कोई परेशानी दलित, वंचित, शोषित, पिछड़ों आदि को नहीं होगा l बच्चों के शिक्षण कार्य के लिए हाई मास्क लाइट लगवाएं जाने का आश्वासन दिया जिससे ताली बजाकर बच्चों ने मुस्कान भरें चेहरे के बीच अभिवादन किया l छात्र-छात्राओं को अच्छे अंक लाने और उज्जवल भविष्य की मंगल कामना के साथ आश्रम द्वारा गुड़ पानी प्रेम सहजता से ग्रहण किया l छात्रावास से उपरान्त गायत्री मंदिर दर्शन का दर्शन पूजन जिलाध्यक्ष नें किया।

इससे पूर्व ग्राम स्वराज समिति के प्रबंधक महेशानंद भाई जी ने जिला अध्यक्ष का निजी आवास पर अंगूठीराम माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया l इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, सेवानिवृत्ति जिलाजज राजन चौधरी,क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय, डीसीएफ डायरेक्टर संजीव कुमार तिवारी,डॉ गौरव सिंह,दिलीप पाण्डेय जिलामंत्री, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश कुमार कमल, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, भाजपा महिला मोर्चा से इशिका पाण्डेय, रमीज आलम, नीरज अग्रहरी,अवधेश जौहरी, आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे l तत्पश्चात अपने परिजनो द्वारा आयोजित सहभोज में जिउत गुप्ता जी रेलवे स्टेशन रोड दुद्धी स्थित भवन पर जिलाध्यक्ष का गृह लक्ष्मीयों द्वारा आरती माल्यार्पण पुष्प वर्षा आत्मीयता पूर्ण किया गया ततपश्चात् कार्यकर्ताओं संग जिलाध्यक्ष नें भोजन ग्रहण किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On