February 23, 2025 10:39 AM

Menu

बन्द रेल परिचलन को लेकर – दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने मंडल रेल प्रबंधक के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

  • 👉 2 दिन पूर्व दुद्धी बार के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय एडवोकेट व रामपाल जौहरी एडवोकेट ने रेल मंडल प्रमुख से दूरभाष द्वारा की थी वार्ता।

दुद्धी सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट परिसर में आज अधिवक्ताओं का दस्ता रेलवे के परिचालन बरवाडीह, गढ़वा, रांची,चोपन, लखनऊ, आदि के बीच संचालित बंद पड़े ट्रेनों को पूर्ण संचालन कराए जाने के संबंध में मंडल रेल प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे धनबाद के नाम ज्ञापन पत्र उप जिलाधिकारी दुद्धी को सौंपा।

ज्ञापन सौंपते हुए

ज्ञापन मे गढ़वा रोड नगर उंटारी विंढमगंज दुद्धी नगर, रेणुकूट तथा चोपन के मध्य आदिवासी नक्सल,बाहुल्य क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा न केवल गोमो चोपन गाड़ी नंबर 053343 अप/053344 डाउन सवारी गाड़ी चलाई जाती रही थी, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक आने जाने के लिए त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस एकमात्र जनता के लिए आवागमन का व्यवस्था रेलवे द्वारा जारी था।  जिसे रोका दिया गया है,साथ हीं झारखंड की राजधानी रांची तक आने जाने के लिए चोपन रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाई जा रही थी रोका गया,तीनों ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है, जबकि अन्य स्थानों पर रेलवे का परिचालन 19 जुलाई 2021 से बरवाडीह गोमो आदि स्थानों पर चलाए जाने का आदेश एवं निर्देश दिया गया है।

पिछली संबंधित खबर यहाँ –

शानदार सराहनीय पहल – चोपन चुनार बरवाडी सवारी गाड़ी,त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस, रांची चोपन एक्सप्रेस, आदि का परिचालन के संदर्भ में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री को ज्ञापन सौपते दुद्धी विधायक हरिराम चेरो

अधिकारियों के हित को ध्यान में रखते हुए, साथ ही आदिवासी गिरी वासी, व्यापारी, मरीज आदि को आर्थिक शोषण से निजात दिलाए जाने के लिए दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्ता एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय एडवोकेट, जितेंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट,रामपाल जौहरी एडवोकेट के पहल पर उप जिलाधिकारी को दर्जनों अधिवक्ताओं पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद यादव एडवोकेट, प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट,महेंद्र कुमार जयसवाल, उमेश कुमार अग्रहरि, आनंद कुमार गुप्ता, विनोद कुमार वर्मा, पीयूष कुमार अग्रहरी, सहित दर्जनों अधिवक्ताओं द्वारा उप जिला अधिकारी रमेश कुमार को पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव की मौजूदगी में रेलवे का ठप्प परिचालन शुरू कराए जाने को लेकर ज्ञापन पत्र तहसील परिसर में सौपा l

ज्ञात कराना है कि इस संदर्भ में पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय एडवोकेट, व रामपाल जौहरी एडवोकेट द्वारा रेलवे स्टेशन दुद्धी जाकर रेल उप मंडल प्रबंधक से दूरभाष द्वारा वार्तालाप भी जनहित में मीडिया के समक्ष किया था l जनहित में आज एक विज्ञापन रेलवे स्टेशन मास्टर दुद्धी को सौपे जाने की जानकारी मीडिया को दिए बयान में कुलभूषण पांडे एडवोकेट ने दिया है l जन आंदोलन का रूप रेलवे का ठप्प परिचालन लेने को है जिसे जनहित में संज्ञान लेकर रेलवे यातायात पूर्ण रूप से बहाल हो l

विज्ञापन – सोन प्रभात

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On