March 14, 2025 3:25 AM

Menu

बभनी:वर्चुअल माध्यम से ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों ने किया शपथ ग्रहण

 

 

उमेश कुमार ,सोनप्रभात –

 

संवाददाता , बभनी – सोनभद्र 

बभनी।स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण 25 व 26 मई को सम्पन्न हुआ,जिन्हें वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलाई गयी। ग्राम पंचायत सचिव द्वारा इण्टरनेट कनेक्टिविटी के साथ लैपटाप की व्यवस्था हेतु दिशानिर्देश जारी किया गया था।लेकिन कुछ जगहों पर शपथ ग्रहण के दौरान नेटवर्किंग समस्या के कारण लोग नही जुड़ पाए जिसके चलते बैठक के माध्यम से ही शपथ दिलाया गया जिसके बाद सभी का हस्ताक्षर युक्त शपथ पत्र जमा किया गया जिन कागजातों की जांच करके ग्राम प्रधान के शपथ पत्र, जिला पंचायत राज अधिकारी के पास और ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ पत्र खण्ड विकास अधिकारी को सुरक्षित रखने के लिए सौंपा जाना है।

वही इस पूरे कार्यक्रम में सोसल डिस्टेंस, व मास्क को लेकर लोग सजग दिखे,विकास खण्ड म्योरपुर के नधिरा में मंगलवार ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में वर्चुएल माध्यम से शपथ ग्रहण कराया गया जिसमें नधिरा के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने सभी सदस्यो को शपथ ग्रहण कराया जिसमे नधिरा वार्ड वार्ड संख्या-1- रामलल्लू, 2-रमदसिया देवी, 3-देवन यादव, 4-पानपती देवी, 5-तुलसी, 6-संगीता देवी, 7-जगदेव, 8-संधारी 9-राजकुमारी 10-शकुंतला देवी, 11-राजेन्द्र, 12-बन्धुलाल, 13-राजकुमारी, 14-रमेश साह, 15-किशोरीलाल,आदि सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया।

इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि चन्द्रशेखर,ग्राम सचिव छोटेलाल भारती,ब्रिजेश दुबे,रामलल्लू,गया प्रसाद, राजेश कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On