March 15, 2025 12:09 AM

Menu

बभनी: एएसपी सोनभद्र के अगुवाई में छत्तीसगढ़ बार्डर पर हुई कांबिंग

उमेश कुमार -बभनी, सोनभद्र (सोनप्रभात)

 

  • बभनी, बिजपुर, म्योरपुर के प्रभारी निरीक्षक काम्बिंग के दौरान सुरक्षा बलों के साथ रहे मौजूद।

बभनी। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर नक्सलियों की तलाश में छत्तीसगढ़ बार्डर से सटे नक्सल प्रभावित गांव शीशटोला, रम्पाकुर, बिछियारी व नवाटोला में शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन डॉ राजीव कुमार सिंह के अगुवाई में तीन थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएसी के जवानों ने सघन कांबिंग किया। कांबिंग के दौरान ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं के बारे में भी हाल जाना। शुक्रवार को एडिशनल एसपी आपरेशन डॉ राजीव कुमार सिंह ने छत्तीसगढ़ बार्डर से सटे गांवों तथा जंगल में सघन कांबिंग किया और ग्रामीणों से रूबरू होकर क्षेत्र की समस्या को भी सुना | महुअरिया से होकर बचरा, बरवाटोला, भंवर, करमघट्टी होते हुए नवाटोला, रम्पाकुरर, डूमरहर, बिछियारी तथा शीशटोला के जंगल में कांबिंग किया। तीन घंटे तक कांबिंग के दौरान नक्सलियों के बारे में भी लोगों से जानकारी ली। श्री सिंह ने ग्रामीणों से रूबरू होकर कहा कि अगर गांव में किसी भी अपरिचित व्यक्ति को देखें तो उसे अपने घरों में पनाह न दें। अगर कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का कोई प्रलोभन देता है या कुछ कहता है तो इसकी सूचना तत्काल थाने को दें।कहा कि किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है। सभी लोग निडर होकर अपना काम करें, पुलिस हमेशा आपके साथ है और साथ रहेगी। कांबिंग में बभनी प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह, बीजपुर प्रभारी निरीक्षक देवता नंद सिंह, म्योरपुर एसएचओ अश्वनी त्रिपाठी सहित पुलिस के जवान व भारी संख्या में पीएसी के जवान शामिल रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On