November 23, 2024 2:10 AM

Menu

बभनी क्षेत्र में हाथियों का झुंड फिर पहुंचा, महुवादोहर में एक व्यक्ति के घर को किया तबाह, गांव में फैला दहशत।

बभनी क्षेत्र में हाथियों का झुंड फिर पहुंचा, महुवादोहर में एक व्यक्ति के घर को किया तबाह, गांव में फैला दहशत।

पिछले वर्ष भी छ0ग0 से आये हाथियों के झुंड ने मचाया था आतंक।

ग्रामीणो का गिरा घर,दो लोग हुए चोटहिल,रेफर, गांव में दहशत का माहौल।

 

उमेश कुमार- सोनप्रभात
बभनी -सोनभद्र

बभनी थानाक्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में एक बार फिर हाथियों के झुंड ने महुआदोहर के नवाटोला में धावा बोल दिया है।

– अब तक कितना नुकसान ?

हाथियों के झुंड ने एक गरीब परिवार के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है।

– पिछले वर्ष हाथियों का आतंक देख चुके हैं ग्रामीण

प्राप्त जानकारी के अनुसार बभनी थाना क्षेत्र के महुवादोहर (नवाटोला गांव) निवासी रामबृक्ष के घर शनिवार की रात मे दर्जनों हाथियों का झुंड ने हमला कर घर का दिवार तोड़ गिराया था जिससे घर मे सो रही महिला जगपतिया देवी पत्नी रामबृक्ष उम्र 55 वर्ष तथा गुड़िया पूत्री रामलल्लू उम्र 5 वर्ष दोनो हाथियों के  चपेट मे आ गये जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना ग्राम प्रधान जगदीश सिंह को दिया जिसके बाद ग्राम प्रधान ने तत्काल घटना की सूचना से वन विभाग को अवगत कराया जिसके बाद वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र ने अपने टीम के साथ जिसमे ठेकुराम, सुरेंद्र कुमार यादव मौके पर रात के 3 बजे पहुंचे और गांव के आसपास के जंगलों में सर्चिंग आपरेशन चलाया गया जहां से हाथियों का झुण्ड गांव से दूसरी ओर जा चुका था। ग्राम प्रधान जगदीश सिंह ने बताया कि रात दो बजे के आस पास हाथियों ने दिवार गिराया था जिसमे दो लोग चोटील हो गये वही वनक्षेत्राधिकारी मिश्रा जी ने बताया की हाथियों के झुंड मे दो से तीन बच्चे भी शामिल थे ।

घायल व्यक्तियों को आनन फानन मे दोनों को इलाज के लिए बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया गया। जहा उपस्थित स्वास्थ्य अधीक्षक डा. गिरधारी लाल ने बताया कि हमारे यहां प्राथमिक उपचार किया गया और दोनों के पैर की हड्डी टूट गई थी इस कारण उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। हाथियों के झुंड के आने की आहट से एक बार फिर ग्रामीणों मे दहशत बना हुआ है ।पिछले साल भी हाथियों के आने से कुछ लोग काल के गाल मे समा गये थे।

आपको बता दें कि इन्हीं हाथियों के झुंड ने पिछले वर्ष ही ग्रामीणों को भयभीत कर दिया था, जिसमें कई लोगों को जान माल की हानि भी हुई थी। कड़ी मसक्कत कर यूपी और छत्तीसगढ़ प्रशासन के वन विभाग की कई टीमों ने खदेड़ा था। जिसके बाद अब फिर से हाथियों की दर्जनों की संख्या में झुण्ड ने प्रवेश कर लोगो में दहशत व्याप्त कर दिया है।

 

 

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On