August 16, 2025 8:10 PM

Menu

बभनी थाना क्षेत्र में कार दुर्घटना में सूरजपुर छ०ग० पत्रकार के परिवार के तीन लोगो की मौत, छ०ग० सीएम ने व्यक्त की शोक संवेदना।

बभनी – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात

  • सूरजपुर के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे के परिवार के तीन लोगों की मौत पर छ ० ग ० मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुःख प्रकट किया। 

बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनी – अम्बिकापुर मार्ग पर पोखरा के मधुघुटरा (परसाटोला) मे छत्तीसगढ़ सुरजपुर से कार से आते समय दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों मे तीन की मौत हो गयी है।

प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक 19 मार्च को प्रातः 6:30 बजे सूरजपुर छत्तीसगढ़ से आ रही मारुति स्विफ्ट कार सीजी 29 AD 4103 वाराणसी छत्तीसगढ़ मार्ग पर स्थित परसाटोला थाना बभनी में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, कार में बैठे 3 लोगों की मृत्यु हो गई है एक व्यक्ति घायल है जिसको उपचार हेतु सीएचसी बभनी बभनी ले आया गया जहां से परिजनों की इच्छानुसार उपचार हेतु अंबिकापुर छत्तीसगढ़ ले जाया गया। मृत जनों के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। मृतक लोग थाना बभनी के ग्राम राजा सरई में होली संबंधी पूजा के लिए जा रहे थे।

मृतकों के नाम इस प्रकार हैं 1-श्रीमती मानमती दुबे पत्नी केशव प्रसाद दुबे उम्र लगभग 70 वर्ष ,2-श्रीमती देव रूपी दुबे पत्नी उपेंद्र दुबे उम्र लगभग 55 वर्ष ,3-नवीन दुबे पुत्र उपेंद्र दुबे उम्र लगभग 24 वर्ष । घायल श्री उपेंद्र दुबे पुत्र केशव प्रसाद दुबे उम्र 56 वर्ष हैं ।

  • हादसे पर छ ०ग० मुख्यमंत्री ने गहरा दुख प्रकट किया–

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सड़क दुर्घटना में सूरजपुर के वरिष्ठ पत्रकार श्री उपेंद्र दुबे के परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। छत्तीसगढ़ और यूपी की सीमा के पास बभनी थाना अंतर्गत में  हुए सड़क हादसे में श्री उपेंद्र दुबे की माता, पत्नी और पुत्र का निधन हो गया है, जबकि श्री उपेंद्र दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें अंबिकापुर के एक अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन सरगुजा को श्री उपेंद्र दुबे के इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On