February 6, 2025 4:17 PM

Menu

बभनी -: नौंवी के छात्र आशीष का मनोवैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर में चयन, खुशी का माहौल।

सोनप्रभात– उमेश कुमार संवाददाता – बभनी,सोनभद्र

बभनी। विकास खंड अंतर्गत चपकी गांव निवासी आशीष कुमार पुत्र जगरनाथ निवासी चपकी  का राजकीय इण्टर मीडिएट कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करते हुए राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है।आपको बता दें कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से वनवासी सेवा आश्रम जनपद स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कार्यक्रम का संयोजन सीएसटी,यूपी,एनसीएसटीसी डीएसटी न्यू दिल्ली व विकास प्रयागराज के सहयोग से पिछले दो दशकों से इसका आयोजन किया जा रहा है लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण जनपद व राज्यस्तरीय प्रोजेक्ट की प्रस्तुति आनलाइन माध्यम से किया गया था।

जिसके तहत दिखने में साधारण विद्यार्थी आशीष को वैज्ञानिक सोच के लिए राष्ट्रीय स्तर के लिए चुना गया है जो कक्षा नौंवी का छात्र है।
इस बार का मुख्य विषय “सतत जीवन के लिए विज्ञान” में सतत जीवन के लिए बायोगैस की उपयोगिता” और महत्व पर प्रस्तुत किया गया था।कमाल की बात है कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के इस प्रायोजन में पहली बार शामिल हुआ था।

इस बच्चे को तराशने में मुख्य रूप से स्कूल प्रबंधन के शिक्षकों सहित जनपद के संयोजक विमल सिंह, सर्वजीत सिंह,प्रदीप सिंह,व राज्य समन्वयक सत्येंद्र सिंह,प्रधानाचार्य दिल मुहम्मद इनका विशेष सहयोग रहा जिसके कारण आशीष को राष्ट्रीय स्तर में शामिल होने का जज्बा मिल सका।
इस दौरान राजकिशोर पाण्डेय, सतीष पाल, सविता, इंदल रॉय, आर एन द्विवेदी, एस के राव, सुरेश कुमार,रामनिहोर,नन्दलाल, नीरज कुमार सहित अन्य शिक्षक एवम शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने आशीष के राष्ट्रीय स्तर के चयन को लेकर बधाई, शुभकामनाएं दिया है।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On