November 22, 2024 12:15 AM

Menu

बभनी ब्लॉक के जुर्रा प्राथमिक विद्यालय की स्थिति दयनीय, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर स्थिति को किया जाहिर, व्यवस्था सुधार की मांग।

बभनी – सोनभद्र
उमेश कुमार / आशीष गुप्ता – सोनप्रभात

बभनी विकासखण्ड के ग्राम सभा धनखोर अन्तर्गत जुर्रा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के जर्जर व्यवस्था को लेकर गांव के ग्रामीणों ने सवाल खड़ा किया है।


ग्रामीणों ने स्कूल के स्थिति की एक वीडियो बनाई है, जिसमे शौचालय , रसोई घर, मुख्य गेट, तथा कमरों के अव्यवस्थित स्थिति को लेकर प्रश्न चिन्ह लगाया है। वीडियो में देखा जा सकता है, कि शौचालय तथा रसोई घर उसके साथ साथ स्कूल के कमरों की व्यवस्था लचर है। मुख्य द्वार के गेट तथा चाहरदीवारी भी टूटी हुई है।

ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल बेहद पिछडे गांव में स्थित है तथा यहां कभी जांच टीम नही आती जिसके कारण स्कूल की यह स्थिति पिछले कई सालों से बनी हुई है।

क्या कहते हैं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि – 

ग्राम सभा धनखोर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री गणेश ने दुरभाष पर किए गए वार्ता के दौरान बताया कि प्रधान के खाते में किसी भी प्रकार का इस विद्‍यालय को लेकर कोई बजट नही आया है तथा विद्‍यालय के इस दुर्व्यवस्था से उनका कोई सम्बन्ध नही है। साथ ही प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि विद्‍यालय कायाकल्प के दायरे में है, परन्तु कोई भी बजट या किसी प्रकार की राशि प्रधान को नही प्राप्त हुआ है। वहीं ग्रामीणों ने स्कूल के कायाकल्प की मांग की है। स्कूल के शौचालय , रसोई घर का अव्यवस्थित होना विद्‍यालय के अस्तित्व को खतरे में डाल रहा है।

ग्रामीणों में  राकेश कुमार , सुदर्शन, रामदेव, मोनू, विकास कुमार आदि  नें विद्‍यालय के इस दुर्व्यवस्था की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए निजात दिलाने हेतु उच्च अधिकारियों से  गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On