March 12, 2025 8:51 PM

Menu

“बभनी ब्लॉक प्रमुख पति जिले के टॉप टेन अपराधियों में नम्बर एक पर।”- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र

सोनभद्र – सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र जिले के विकास खंड बभनी ब्लाक प्रमुख बेबी सिंह के पति जिले के टाप टेन अपराधियों में नम्बर वन हैं।बतादें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों को चिंहित किया जा रहा है। ताकि चुनाव के समय जिला बदर या जेल भेजा जा सके। पुलिस अधीक्षक के अनुसार किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कोई हो। इसी क्रम में सोनभद्र जिले के दस प्रमुख अपराधियों में पहले नंबर पर बभनी ब्लाक प्रमुख के पति जितेन्द्र उर्फ राजन सिंह निवासी दिलशाद पुर थाना बड़ेशर जिला गाजीपुर हाल मुकाम ग्राम बिचप ई थाना रावर्ट्सगंज सोनभद्र। दुसरे नंबर पर सदर कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला के समीप रहने वाले माइकल सोनकर।तिसरे नम्बर पर रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा निवासी मंजूर खां। चौथे नंबर पर रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिचप ई निवासी विवेक उर्फ बल्लर। पांचवें नंबर पर अनपरा थाना क्षेत्र के पुर्वी परासी गांव निवासी रामजग उर्फ गुड्डू सोनी । छठवें नम्बर पर रेनूसागर शिव मंदिर के समीप के सत्यांश मिश्रा। सातवें नंबर पर अनपरा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर औड़ी मोड़ निवासी जीतबहादुर उर्फ मामा। आठवें नंबर पर ओबरा थाना क्षेत्र के चकाड़ी गांव निवासी मुलायम सिंह यादव। नौवें नंबर पर शक्ति नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर के समीप रहने वाले आकाश मिश्रा एवं दसवें नंबर पर चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी निवासी बलवंत यादव उर्फ आड़ू का नाम शामिल है। जिले के सभी छोटे बड़े अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On