December 23, 2024 4:34 PM

Menu

बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में मधुपुर मे विराट दंगल व मेला का आयोजन

मधुपुर /सोनभद्र (शिवदास वर्मा)
मधुपुर श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज के क्रीड़ा प्रांगण में बसंत पंचमी के उपलक्ष में विराट दंगल व मेला का आयोजन हुआ जिसमें दंगल में सोनभद्र मिर्जापुर चंदौली वाराणसी गोरखपुर और लोकल स्तर पर भवानीपुर घोरावल और तमाम जगहों के पहलवानों ने अपनी अपनी जोर आजमाइश की ₹200 से लेकर 121000 तक की कुश्ती संपन्न हुई दुर दराज से आए हुए ग्रामीणों ने दंगल वह मेला का लुत्फ उठाया मेले में झूला बच्चों के लिए आकर्षण रहा और मेले में गुड़ की जलेबी सबसे प्रसिद्ध रही

इस मौके पर दंगल कमेटी के अध्यक्ष प्रेम पहलवान, जय किशन प्रजापति,मनोज कुशवाहा,प्रवीण कुमार सिंह प्रधान प्रतिनिधि संजय पाल, रमेश चौरसिया, चंदन विश्वकर्मा,शंकर गुप्ता,ऋषभ जायसवाल, सुनील कुमार मौर्य, केडी सिंह, बलवंत प्रजापति ,अजीत कुमार जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शिवपूजन मोर्य ,मुकेश द्विवेदी, संजय कुमार सिंह, सत्यनारायण सिंह, दंगल के रेफरी का कार्य वंश नारायण प्रजापति,लटकू जायसवाल नाहर सिंह ने किया

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On