नम्बर पकड़ने के लिये बस ड्रावर हवाई जहाज बना कर बस को चलाते है
अगर 2 मिनट बस लेट हो जाये तो 24 घण्टे हो जाती है खड़ी
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरविल चौराहे के समीप शुक्रवार को मूर्धवा बीजपुर मार्ग पर एक बस के धक्के से बाइक पर सवार विवेक कुमार पुत्र रामानन्द प्रजापति (12) की मौके पर ही मौत हो गयी तथा दूसरा चन्द्रिका पुत्र अर्जुन (25) निवासी किरबिल गंभीर रूप से घायल हो गया।डायल 112 पुलिस द्वारा गंभीर रूप से घायल चन्द्रिका को म्योरपुर सीएचसी
लाकर भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर संजीव विन्द द्वारा प्रथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल हेतु रिफर कर दिया गया।उधर किरबिल चौराहे के पास आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।ग्रामीणों को काफी समझाने के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।घटना के बाद बस को कुछ दूरी पर खड़ा कर चालक फरार हो गया।घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि यह बस वाले नंबर पकड़ने के चक्कर में बस को हवाई जहाज बनाकर जलाते हैं अगर इनकी बस में वर्ग और पहुंचने में 2 मिनट भी लेट हो जाए तो इन्हें दूसरे दिन नंबर नहीं मिल पाती इनके बस 24 घंटे खड़ी हो जाती है इसी कारण ज्यादातर समय बभनी के तरफ यह लोग गवा देते हैं म्योरपुर पहुंचने में बस को हवाई जहाज बनाकर चलाते हैं ग्रामीणों ने मांग किया है कि बस वाले रोड पर अपने टाइम से चले व 50 से अधिक बस को कतई ना चलाएं।