December 22, 2024 5:36 PM

Menu

प्रवासियों से भरी बस व ट्रक में जोरदार टक्कर, कई घायल -एक को गम्भीर चोट।

उमेश कुमार -सोनप्रभात ,  बभनी की  रिपोर्ट।-

बभनी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नधिरा में आज सुबह 11:00 बजे के लगभग प्रवासियों से भरे बस का ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूर बस में 70 लोग सवार होकर फैजाबाद ईटा भट्ठा से काम कर अपने घर को लौट रहे थे। जिसके बाद बस और ट्रक का नधिरा जंगल मे जोरदार टक्कर हो गया। जिसमे सवार 11 लोग ट्रक ड्राइवर सहित घायल हो गए। मामला म्योरपुर थाना क्षेत्र का था लेकिन सूचना के बाद भी म्योरपुर की पुलिस घंटो तक नजर नही आयी।

जिसके बाद मौके पर सूचना मिलते ही बभनी थानाध्यक्ष अबिनास चंद्र सिंहा ने घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों को तत्काल इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में भेजा गया वही घायल ट्रक व बस ड्राइवर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में डायल 112 की मदद से भेजकर भर्ती कराया गया।


मामला नधिरा जंगल के आगे म्योरपुर थानांतर्गत किरबिल जंगल का था इसलिए थानाध्यक्ष म्योरपुर को सूचना दी गई थी।  जो घंटों तक नजर नहीं आए वही मौके पर तत्परता दिखाते हुए अपने मय फोर्स के साथ सक्रिय होकर बभनी पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी म्योरपुर में उपचार हेतु भेज दिया।


सभी घायलों में ट्रक ड्राइवर को गंभीर चोट आई है और अधिकतर लोगों को हल्की फुल्की चोट लगी है । मौके पर देखने से पता चला कि ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर जंगल में लगभग  सड़क से 100 मीटर अंदर चली गयी। जिससे ट्रक ड्राइवर को गंभीर चोट लगी है वही दोस्त ड्राइवर को हल्की फुल्की चोट आयी है।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On