April 18, 2025 7:27 PM

Menu

बस स्टैंड शहीद स्थल पर छात्राओं से अभद्रता, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.

Dala – Sonbhadra / Anil Agrahari/ Sonprabhat News 

डाला, सोनभद्र। नगर के बस स्टैंड शहीद स्थल पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नशे में धुत मनचले ने कालेज से परीक्षा देकर घर लौट रही छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की।

छात्राओं के साथ बदसलूकी, कई बार की छेड़छाड़

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 11:30 बजे ओबरा डिग्री कॉलेज की छात्राएं परीक्षा समाप्त होने के बाद अपने घर जाने के लिए डाला शहीद स्थल बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान ओबरा निवासी एक मनचले युवक ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक बस में चढ़ रही छात्राओं के बीच में घुसकर छेड़छाड़ कर रहा था। यह हरकत उसने करीब पांच से छह बसों में चढ़ने वाली छात्राओं के साथ दोहराई। यही नहीं, आरोपी ने एक छात्रा को जबरन अपनी बाइक पर बैठाने का भी दबाव बनाया, जिससे सहमी छात्रा को उसकी सहेली ने पास की एक दुकान में ले जाकर सुरक्षित बैठा दिया। बाद में छात्रा के पिता मौके पर पहुंचे और उसे घर ले गए।

स्थानीय लोगों ने की पुलिस को सूचना, आरोपी गिरफ्तार

घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने तुरंत डाला पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया और उसे डाला पुलिस चौकी ले जाया गया। इसके बाद चोपन थाना पुलिस ने आरोपी शोऐब खान (पुत्र स्व. जुबैर अहमद खान, निवासी बलुआ टोला, ओबरा) के खिलाफ मिशन शक्ति अभियान के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे चालान कर दिया

पुलिस टीम रही सक्रिय

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान डाला चौकी इंचार्ज आशीष कुमार पटेल, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार सहित पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही।

अपराध पर कड़ी कार्रवाई का संदेश

इस घटना ने एक बार फिर से सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संतोष है, वहीं पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अभद्रता और छेड़खानी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

👉 यदि आप किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या अपराध के गवाह बनते हैं, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On