February 6, 2025 8:29 PM

Menu

बांगर सीमेंट से हो रहा महुली में एन0एच0 का नाली निर्माण।

  • जेई नदारद ,महुली में एनएच का नाली निर्माण का मनमाना हो रहा काम ,ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जांच की उठाई मांग।
  • कंक्रीट के जगह हो रहा है सुखा बालू गिट्टी का प्रयोग।

विंढमगंज- सोनभद्र 

पप्पू यादव / जितेंद्र चन्द्रवंशी

विंढमगंज। सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के महुली में इन दिनों एनएच द्वारा सड़क किनारे नाली का निर्माण कराया जा रहा है ,लेकिन निर्माण में स्टीमेट के मुताबिक काम ना कराकर सिर्फ कोरम पूरा किया जा रहा है , जिससे स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर काम की गुणवत्ता की जांच की मांग उठाई है|

प्रदर्शन कर रहे उदय शर्मा,शेषमणि चौबे,दसई यादव,पंकज गोस्वामी,विवेक,संजय,वीरेंद्र, आदि ने कहा कि नाली के निर्माण में जहाँ छतीसगढ़ की बांगर सीमेंट का किया जा रहा है वहीं नाली के फर्श को कंक्रीट ना कर सोलिंग डालकर घोलाई कर दिया जा रहा है जिससे नाली बनने के कुछ ही वर्षों बाद सफाई के दौरान मलवे के साथ घोलाई किया फर्श भी बाहर आ जायेगा और नाली की तली कच्ची हो जाएगी, कहा कि नाली निर्माण में सरिया भी कम डाला जा रहा है वहीं नाली निर्माण में समुचित ढाल का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा जिससे लोगों के घरों में पानी भी घुस सकता है |

प्रदर्शनकारियों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कर नाली निर्माण की जांच की मांग उठाई है| वहीं इस संदर्भ में एनएच के अवर अभियंता चंद्र प्रकाश ने कहा कि नाली निर्माण में यदि बांगर सीमेंट का प्रयोग हो रहा है और फर्श कंक्रीट नहीं किया जाना और सरिया कम डालने की शिकायत है तो मौके की जांच कर प्रभावी कार्रवाई होगी|

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On